Explainer: मादुरो और पत्नी पर कौन से गंभीर आरोप और कितनी हो सकती है सजा

वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयार्क की दक्षिणी जिले की अदालत में पेश किया जाएगा. उन पर नार्को टेरेरिज्म साजिश में शामिल होने के आरोप हैं. उन पर अमेरिका में ट्रैफिकिंग के जरिए कोकीन पहुंचाने का आरोप है. तो हम जानेंगे कि इस मामले में अमेरिकी अदालतें उन्हें क्या सजा सुना सकती हैं. क्या इस तरह की सजा अमेरिका में किसी और राष्ट्रप्रमुख को इससे पहले भी दी गई है.
मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी कार्रवाई के बाद काराकस से एयरलिफ्ट करके न्यूयार्क लाया गया. यहां उन्हें मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर ब्रुकलिन में रखा गया है. इस संघीय जेल में हाई प्रोफाइल और संघीय मुकदमों के तहत हिरासत में रखे जाने वाले आरोपी रखे जाते हैं. वह सोमवार को पहली बार अदालत में पेश किए जाएंगे.
सवाल – मादुरो और उनकी पत्नी पर क्या आरोप फ्रेम किए गए हैं, जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा?
– दोनों पर कई तरह के आरोप फ्रेम किए गए हैं, जिसमें सबसे मुख्य है नार्को-टेररिज़्म साज़िश – मादुरो पर आरोप है कि उन्होंने हिंसक ड्रग नेटवर्क और आतंकवादी संगठनों के साथ साजिश रची. आरोप है कि उन्होंने अमेरिका में कोकीन लाने की साजिश में हिस्सा लिया.दूसरा आरोप मशीनगन और विस्फोटक उपकरणों के कब्ज़े का है. मादुरो और उनके सहयोगियों पर अवैध हथियार रखने का आरोप है. ये आरोप है कि उन्होंने ना केवल इन हथियारों को रखा बल्कि इनके इस्तेमाल की साजिश भी रची. मादुरी की पत्नी सिलिया फ्लोरेस को भी इन आरोपों में शामिल किया गया है, खासकर ड्रग साज़िश और हथियारों से जुड़े मामलों में.हाल ही में जारी किए गए आरोप पत्र में मादुरो पर एक ऐसे नेटवर्क का नेतृत्व करने का आरोप है जो वेनेजुएला के अधिकारियों की सुरक्षा में टन कोकीन की शिपिंग करता था.
निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अब न्यूयार्क की अदालत में पेश किया जाएगा. (फाइल फोटो)
सवाल – इन आरोपों का मतलब क्या है?
– आरोप ये हैं कि मादुरो और उनकी पत्नी ने अपने प्रभाव और सरकारी शक्ति का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी, हिंसक नेटवर्क का समर्थन, और गंभीर हथियार कानूनों का उल्लंघन किया. अमेरिकी कानून के तहत, ये आरोप बहुत गंभीर हैं.
सवाल – वो अपना बचाव कैसे करेंगे. क्या उन्हें वकील मिल गए हैं. अदालत में पेश होने के बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
– अब तक अमेरिका में मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के बचाव के लिए वकील या वकील टीम का नाम सरकार या कोर्ट ने घोषित नहीं किया है. जब वो अदालत में पेश होंगे तो राष्ट्राध्यक्ष इम्युनिटी के मुद्दे को उठाएंगे. उन्हें वकील मिलेंगे लेकिन उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं हुए हैं. वैसे शीर्ष अमेरिकी फेडरल डिफेन्स लॉयर या लॉ फर्म्स इस मामले में मादुरो के बचाव के लिए आगे आ रहे हैं. कई बड़े नाम उनके वकील बनना चाहते हैं, क्योंकि ये “सबसे बड़ा ट्रायल” बन सकता है.
सवाल – उन्हें नार्को टेरेरिज्म और कोकीन तस्करी के आरोपों में क्या सजा हो सकती है?
– नार्को-टेररिज़्म और कोकीन तस्करी के आरोप में दशकों की जेल और संभावित उम्रकैद तक की सज़ा हो सकती है. अवैध हथियार रखने और साज़िश के आरोप में भी लंबी जेल की सज़ा हो सकती है. अगर अदालत में यह साबित हो जाता है कि मादुरो और उनकी पत्नी ने वास्तव में इन अपराधों में भूमिका निभाई, तो सज़ा बहुत कठोर हो सकती है, जिसमें आजीवन कारावास तक की सज़ा शामिल है.वैसे यह मामला ऐतिहासिक रूप से बेहद संवेदनशील है; एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को अमेरिका में मुकदमा चलाने का कदम अंतरराष्ट्रीय राजनीति, क़ानून और राज्यों के अधिकार पर गहरी बहस खड़ी कर रहा है.
सवाल – अमेरिका में इसका कानून क्या है और वो क्या प्रावधान करता है?
– न्यूयॉर्क की फ़ेडरल अदालतों में ड्रग इम्पोर्टेशन साज़िश के मामलों में सज़ा अमेरिकी सज़ा गाइडलाइंस USSG §2D1.1 और 21 U.S.C. §963 के तहत कानूनी सीमाओं के अनुसार होती है, जो §960 या §841 में मूल अपराध के लिए सज़ा के समान हैं.ड्रग इम्पोर्टेशन साज़िशों (21 U.S.C. §963) में §960(b) में सज़ा ड्रग की मात्रा और प्रकार पर निर्भर करती है.5 किलो से ज्यादा कोकीन की तस्करी पर 20 साल से तक की सजा. इससे कम मात्रा पर 10 साल से लेकर 40 साल की सजा.
सवाल – मादुरो के साथ उनकी पत्नी सिलिया पर भी क्यों आरोप तय करके मुकदमा चलाया जाएगा. उन्हें भी जेल में रखा गया है?
– न केवल मादुरो बल्कि उनकी पत्नी पर भी व्यक्तिगत तौर पर कई आरोप लगे हैं. अमेरिकी आरोपपत्र में कहा गया है कि मादुरो और उनकी पत्नी की पूरी फैमिली और उनके करीबी सहयोगियों ने नार्को-करप्शन और ड्रग तस्करी नेटवर्क का संरक्षण और समर्थन किया, जिससे वे स्वयं भी मोटे लाभ में शामिल रहे.सीलिया फ्लोरेस पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में एक बड़े ड्रग तस्कर और वेनेज़ुएला की नेशनल एंटी-ड्रग ऑफिस के निर्देशक के बीच एक बैठक का आयोजन किया, इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर लाखों डॉलर की रिश्वत स्वीकार की. इस बैठक और उस डील से ड्रग परिवहन सुरक्षित रूप से होता रहा, और कुछ पैसे फ्लोरेस को गए, ऐसा दावा है.मादुरो के भतीजे नेपियूज़ को अमेरिकी एजेंसियों ने 2015 में लगभग 800 किलो कोकीन अमेरिका भेजने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था. उन्हें ड्रग टैफिकिंग के लिए सज़ा भी हुई थी.अमेरिकी अभियोज़क दस्तावेज़ में मादुरो के अलावा “फर्स्ट लेडी” सीलिया फ्लोरेस का नाम भी सीधे आरोपी के रूप में शामिल किया गया है, क्योंकि उन्हें भी आरोपों में “कथित रूप से” शामिल माना गया है. उन्हें भी सह आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.
सवाल – क्या इससे पहले अमेरिका ने किसी विदेशी नेता को ऐसे मामलों में पकड़ा और सजा दी है?
– तीन दशक से भी पहले अमेरिकी सरकार ने एक विदेशी देश के नेता पनामा के मैनुअल नोरीगा को गिरफ्तार करके सबको चौंका दिया था. मादुरो की तरह, नोरीगा पर भी अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े पैमाने के अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. और नोरीगा को भी उनके गृह देश में एक सैन्य अभियान में पकड़ा गया था. नोरीगा पर मुकदमा चला. 1991 में उन्हें दोषी ठहराया गया तथा 40 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई गई.



