भजनलाल सरकार की बड़ी बुलडोजर कार्रवाई, हत्या के आरोपी फारुख के अवैध निर्माण को किया जमींदोज, जानें पूरा केस

Last Updated:May 03, 2025, 07:10 IST
Jhalawar News : भजनलाल सरकार ने झालावाड़ के शंभू सिंह हत्याकांड के एक और आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. भारी पुलिस फोर्स के बीच इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 
बुलडोजर एक्शन के दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.
हाइलाइट्स
भजनलाल सरकार ने फारुख के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.शंभू सिंह हत्याकांड के आरोपी फारुख का निर्माण गिराया गया.भारी पुलिस फोर्स के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
झालावाड़. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को तेज कर दिया है. इसके तहत पुलिस और प्रशासन ने झालावाड़ जिले के डग कस्बे में हाल ही में हुए शंभू सिंह हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के बीच हत्या के आरोपी फारुख खान के साकरिया गांव में बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया. लेकिन लंबी चौड़ी पुलिस फोर्स के सामने उनकी एक नहीं चली और प्रशासन ने अवैध निर्माण को गिरा दिया.
झालावाड़ जिले के डग कस्बे में हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान वीडियोग्राफी कर रहे युवक शंभू सिंह की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बे में आगजनी भी कर दी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के तीन आरोपी सोहेल खान, फैजल और फारुख को गिरफ्तार कर लिया था.
मुख्य आरोपी का अवैध निर्माण पहले ही ध्वस्त किया जा चुका हैगिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की अवैध संपत्ति की जांच और उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की थी. उसे पुलिस तथा प्रशासन ने मान लिया था. हत्या के मुख्य आरोपी सोहेल खान की गिरफ्तारी के दिन ही प्रशासन ने उसके चाचूर्णी गांव में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. लेकिन फारुख के अवैध निर्माण के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश था.
चौमेहला सुवासरा रोड पर लगा दिया था जामग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए चौमेहला सुवासरा रोड पर जाम लगा दिया था. उसके बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. बाद में साकरिया गांव पहुंचकर हत्या के आरोपी फारुख के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन, हत्या के आरोपी फारुख के अवैध निर्माण को हटाया



