Explosion of adulterated oil factory in Howrah | हावड़ा में मिलावटी तेल कारखाने का भंडाफोड़, मालिक की तलाश

डोमजूर थाने के जालान कॉम्प्लेक्स के गेट एक के लेन नंबर 9 में सोमवार दोपहर सेंट्रल ईबी अधिकारियों ने एक तेल निर्माण कंपनी की फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य तेल बरामद किया गया।
जयपुर
Published: February 07, 2022 11:42:34 pm
हावड़ा. डोमजूर थाने के जालान कॉम्प्लेक्स के गेट एक के लेन नंबर 9 में सोमवार दोपहर सेंट्रल ईबी अधिकारियों ने एक तेल निर्माण कंपनी की फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य तेल बरामद किया गया। घटना में फैक्ट्री के कई कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईबी सूत्रों के मुताबिक मिलावट करने के लिए एक अन्य कंपनी से खाद्य तेल लंबे समय से यहां लाया गया है। इसके बाद तेल को अपनी संबंधित कंपनियों की ब्रांडिंग के तहत कोलकाता और आसपास के जिलों के बाजारों में पहुंचाया गया। ईबी अधिकारियों को यह खबर गुप्त सूत्रों से मिली थी। फिर दोपहर में उन्होंने फैक्ट्री पर छापेमारी की। उनके पास से लाखों रुपए के खाद्य तेल के पैकेट बरामद हुए। तेल कहां से लाया गया और इसमें किस तरह की मिलावट की गई, इसका पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा वे यह भी देख रहे हैं कि कोलकाता के बाजार में तेल कैसे बेचे जाता था। गिरफ्तार कर्मचारियों से पूछताछ कर फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है।
ईबी अधिकारियों ने बताया कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि चेतला क्षेत्र में सरसों के तेल में राइस ऑयल मिलाकर बेचा जा रहा है। इस तरह हम 18 नवम्बर 2021 को वहां हमने छापेमारी की गई। वहां कुछ टिन जब्त करते हैं। टिन के अंदर मिले सरसों के तेल को जब जांच के लिए लैब में भेजा गया तो पता चला है कि चावल के ब्रांड का तेल सरसों के तेल के साथ मिलाया जाता है। लोगों को धोखा दिया जा रहा है।

कारखाने में कार्रवाई के दौरान ईबी अधिकारी।
चेतला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
भवानी भवन से आई ईबी के अधिकारियों ने बताया कि चेतला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। जहां एक तेल मिल के मालिक उत्तम अग्रवाल से पता चला कि नरेंद्रपुर निवासी धर्मेंद्र अग्रवाल ने डीके इंटरप्राइजेज से उन्होनें यह तेल खरीदा है। 1 फरवरी 2022 को धर्मेंद्र अग्रवाल से पूछताछ की। जहां से कुछ टिन जब्त किया। एक ब्रांड का टिन जब्त किया गया। कुछ दिन पहले उसी जांच के दौरान मिलावटी सरसों के तेल की फैक्ट्री का पता चला। जहां बीएपीसी रोड स्थित एक खाद्य तेल कारखाने में छापा मारा गया। उस समय सरसों के तेल में चावल ब्रांड का तेल और कुछ अन्य चीजों को मिलाकर मिलावटी तेल बनाने का धंधा चल रहा था। ईबी ने फैक्ट्री के मालिक देबाशीष साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि सरसों के तेल में राइस ब्रांड का तेल या अन्य तेल मिलाया जाने का कारोबार होता है। पूछताछ के दौरान देवाशीष ने बताया कि कोलकाता व आसपास में ऐसी कई फैक्ट्रियां हैं। उसी के बाद सोमवार दोपहर में ईबी ने डोमजूर थाने की पुलिस के सहयोग से यहां उक्त कारखाने में छापेमारी की। डोमजूर थाने के प्रभारी शुभ्रजीत मजूमदार ने बताया कि ईबी ने उनसें सहयोग मांगा उन्होंने पुलिस की टीम भेज दी। इस मामले ईबी ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया इसकी जानकारी नहीं दी।
अगली खबर