Rajasthan

जयपुर में शिक्षा का धमाका! IIHMR और राजस्थान यूनिवर्सिटी की जोड़ी ने मिलाया हाथ, अब छात्रों की उड़ान होगी इंटरनेशनल!

Last Updated:October 30, 2025, 12:44 IST

Jaipur News Hindi : जयपुर स्थित आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच हुआ MOU शैक्षणिक क्षेत्र में नया अध्याय खोलने जा रहा है. यह साझेदारी न सिर्फ अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगी बल्कि छात्रों को इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर के सुनहरे अवसर भी प्रदान करेगी.जयपुर में दो दिग्गज यूनिवर्सिटियों का MOU, छात्रों के लिए खुलेंगी नई राहेंIIHMR और राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वारा MOU कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर। 

जयपुर : जयपुर में स्थित मेडिकल और स्वास्थ्य शिक्षा के लिए सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय में से एक आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय द्वारा हालही में राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु MOU किया गया हैं जिसके तहत दोनों विश्वविद्यालय द्वारा मिलकर शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करना, अनुसंधान पहलों को प्रोत्साहित करना और छात्र विकास को बढ़ावा देना है. विश्वविद्यालयो के बीच यह समझौता दो प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एक दूरदर्शी साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शैक्षणिक नवाचार और अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए समर्पित रहेगा.

MOU कार्यक्रम के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय की लाइंस चांसलर और प्रोफेसर अल्पना कटेजा, आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पी.आर. सोडानी मौजूद रहे. MOU के रूप में  राजस्थान विश्वविद्यालय कुलसचिव, श्रीमती आशु चौधरी और डॉ. पी.आर. सोडानी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया यह MOU तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा, जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प रहेगा.

MOU से विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभआपको बता दें IIHMR और राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच हुई MOU समझोते से दोनों विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को नया आयाम मिलेगा. जिसमें MOU के तहत विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप और छात्र प्रशिक्षण के तरह व्यावहारिक अनुभव, मार्गदर्शन और कौशल विकास के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा अनुसंधान, फील्डवर्क और अंतर-विषयक शिक्षा को बढ़ावा देना का लक्ष्य रहेगा. साथ दोनों ही विश्वविद्यालय द्वारा जनस्वास्थ्य, समाजशास्त्र और सतत विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त रूप से पाठ्यक्रम, केस स्टडी और डिजिटल संसाधन तैयार करेंगे. जिसका लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा. वहीं विश्वविद्यालय के MOU के तहत अनुसंधान सहयोग के रूप में नगरीय विकास, लैंगिक अध्ययन और सार्वजनिक नीति पर संयुक्त अनुसंधान प्रस्ताव, सलाहकार समितियां और साझा वित्त पोषण ढा्ंचे भी तैयार किया जाएगा. दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच यह साझेदारी अनुसंधान, नवाचार और अनुभवजन्य शिक्षण के नए आयाम खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकेंगे.

IIHMR विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को मिले हैं लाखों के पैकेजआपको बता दें IIHMR विश्वविद्यालय मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक हैं जहां इस साल 423 स्टूडेंट्स में से 176 छात्र और 247 महिला छात्राओं को अलग-अलग कोर्स और स्तर पर उपाधियां दी गई, जिसमें इस साल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सीजन इस बार मील का पत्थर साबित हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को उच्चतम पैकेज INR 28.56 लाख रहा, और औसत पैकेज 9 लाख प्रति वर्ष रहा, विश्वविद्यालय के 11 छात्रों ने संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, इंडोनेशिया और कांगो में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल किया है. विश्वविद्यालय में 40 वर्षों में अब लाखों स्टूडेंट्स ने मेडिकल की शिक्षा हासिल की हैं आपको बता दें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक है. जहां स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल के अलग-अलग एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में स्टूडेंट्स शिक्षा ले चुके हैं, यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की सुविधा उपलब्ध हैं, यूनिवर्सिटी में ख़ासतौर पर प्रतिष्ठित फैकल्टी और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा स्टूडेंट्स को पढ़ने का मौका मिलता है.

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

October 30, 2025, 12:44 IST

homerajasthan

जयपुर में दो दिग्गज यूनिवर्सिटियों का MOU, छात्रों के लिए खुलेंगी नई राहें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj