Sports
मुंबई टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले ऐजाज पटेल का विस्फोटक इंटरव्यू – हिंदी
November 05, 2024, 15:54 ISTcricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बाएं हाथ के स्पिनर ने बताया कि कैसे भारतीय पिचों पर दिग्गज बल्लेबाजों के लिए उन्होने तैयारी की. ऋषभ पंत को ऐजाज पटेल ने आने वाले कल का सुपर स्टार बताया. मंबई कनेक्शन और वानखेड़े से प्यार पर भी ऐजाज ने खुलकर बात की. ऐजाज ने अपनी सफलता का श्रेय पड़ोसी देश के गेंदबाज को दिया .