महिला नेता को बताया एक्सपोर्ट क्वालिटी, BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बिगड़े बोल

Last Updated:April 15, 2025, 07:38 IST
Rajasthan Madan Rathore: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंच पर बैठी भाजपा की एक महिला नेता की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह हमारी एक्सपोर्ट क्वालिटी बैठी हैं, इन्हें भी वहां भेजूंगा.’
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़.
जयपुरः राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिससे उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने एक बयान देकर पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया. प्रवासी बिहारियों के स्नेह मिलन समारोह में राठौड़ ने सार्वजनिक मंच से अपनी महिला नेता को एक्सपोर्ट क्वालिटी कह दिया, जिससे राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने पार्टी के पक्ष में प्रवासी समाज को संगठित होने का आह्वान किया. इसी बीच उन्होंने मंच पर बैठी भाजपा की एक महिला नेता की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह हमारी एक्सपोर्ट क्वालिटी बैठी हैं, इन्हें भी वहां भेजूंगा.’ उनके इस बयान के तुरंत बाद मंच पर बैठी महिला नेता स्पष्ट रूप से असहज नजर आईं.
कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी इस टिप्पणी को अनुचित बताया. वहीं अब मदन राठौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की तरफ से इस बयान को लेकर कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं आया है.
First Published :
April 15, 2025, 07:38 IST
homerajasthan
महिला नेता को बताया एक्सपोर्ट क्वालिटी, BJP प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल