जालोर में ग्रामीण परिवहन सेवा का विस्तार, 10 रूटों पर दौड़ेंगी बसें, लोगों का सफर होगा आसान

जालोर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने के लिए नई पहल की है. इस योजना के तहत जालोर जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्रामीण रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे गांवों और जिला मुख्यालय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा. निजी बस संचालकों को अनुबंध के तहत यह सेवा संचालित करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए 15 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं.
नई परिवहन सेवा से ग्रामीण यात्रियों को मिलेगी राहत
जालोर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक ओम लीलावत ने बताया कि इस योजना के तहत बसों का पंजीकरण 1 अक्टूबर 2021 के बाद का होना अनिवार्य है. अनुबंधित बसों को निगम के नियमों के तहत संचालन करना होगा, और उनके लिए मार्ग व परमिट निगम द्वारा जारी किए जाएंगे. बसों का संचालन जिला मुख्यालय के बस स्टैंड से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. इस नई परिवहन सेवा से ग्रामीण यात्रियों को राहत मिलेगी, विशेषकर वे जो कामकाज, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय तक जाने के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहते थे। अब जालोर के गांवों से मुख्य शहरों तक सफर सुगम और सुलभ हो जाएगा
ये 10 रूट होंगे कवर
आहोर ब्लॉक: कंवला, भूति, रोडला, कवराड़ा, पादरली, तखतगढ़, पावटा, डोडीयाली, हरजी, थावला, छीपरवाडा, उण, कानीवाड़ा मोड, लेटा, जालोर
भीनमाल ब्लॉक: बाली, कूका, थोबाउ, फागोतरा, पूनासा, निबावास, भागल भीम, भीनमाल
जालोर ब्लॉक: मोदरा, सेरणा, धानसा, बाकरा रोड, सरत, चूरा, सांथू, बागरा, नारणावास, धवला, जालोर
जसवंतपुरा ब्लॉक: सूरजवाड़ा, सुंधामाता, राजी का वास, जसवंतपुरा, बूगांव, रामसीन, सीकवाड़ा, नून, बाकरा, जालोर
रानीवाड़ा ब्लॉक: जालोर, मोदरा, भीनमाल, आलडी, सीलासन, मालवाड़ा, केर, डूंगरी, रानीवाड़ा
सांचौर ब्लॉक: जालोर, मोदरा, नरता, भीनमाल, करडा, दांतवाडा, कोडका, खेजडीयाली, कूडा, माखुपुरा
चितलवाना ब्लॉक: जालोर, सायला, भीनमाल, करडा, पमाणा, खेडा, बिजरोल, झाब, चितलवाना, होतीगांव
सायला ब्लॉक: रंगाला, बागोड़ा, तिलोड़ा, सुराणा, चौराउ, सायला, जालोर
बागोड़ा ब्लॉक: राह, सेवडी, नरसाणा, धुंबडिया, लाखणी, मोरसीम, राउता, चैनपुरा, बागोडा, जालोर
सरनाउ ब्लॉक: जालोर, सायला, भीनमाल, चाटवाडा, रानीवाड़ा, कूड़ा, सांकड़, सुरावा, नैनोल, छोटी विरोल