Extortion being sought from traders in Ankurhati market of Howrah | हावड़ा के अंकुरहाटी बाजार में व्यापारियों से मांगी जा रही रंगदारी
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप हावड़ा. हावड़ा जिले के डोमजूर के अंकुरहाटी में विभिन्न हाट के एक के बाद एक व्यापारी से सरेआम रंगदारी वसूली जा रही है। यही नहीं उन्हें धमकाया भी जा रहा है। यह रंगदारी दुकान के सामने लगी भीड़ के बीच सरेआम वसूली जा रही है। हाट के व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए रोष जताया है। इस संबंध में अंकुरहाटी हाट व्यापारियों की शिकायत की है कि बिना रंगदारी के यहां कारोबार करने नहीं दिया जा रहा है।
जयपुर
Published: February 05, 2022 07:46:10 pm
हावड़ा. हावड़ा जिले के डोमजूर के अंकुरहाटी में विभिन्न हाट के एक के बाद एक व्यापारी से सरेआम रंगदारी वसूली जा रही है। यही नहीं उन्हें धमकाया भी जा रहा है। यह रंगदारी दुकान के सामने लगी भीड़ के बीच सरेआम वसूली जा रही है। हाट के व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए रोष जताया है। इस संबंध में अंकुरहाटी हाट व्यापारियों की शिकायत की है कि बिना रंगदारी के यहां कारोबार करने नहीं दिया जा रहा है।
एक व्यवसायी मोहम्मद हबीब ने बताया कि हाट में व्यवसाय शुरू करने के लिए एक मोटी रकम एक मुश्त ली जाती है। प्रत्येक हाट के दिन 50 से 70 रुपए देने पड़ते हैं। व्यवसायी पिछले दो साल से कोविड के लिए कोई कारोबार नहीं कर पाए। ऐसे में रंगदारी कहां से देंगे। डोमजूर थाना के अंकुरहाटी हाट में कुल आधा दर्जन से अधिक बाजार हैं। व्यापारियों की शिकायत है कि सभी बाजारों में रंगदारी खुलेआम ली जा रही है।
स्थानीय विधायक कल्याण घोष की ओर से लगाया गया रंगदारी नहीं देने की अपील का पोस्टर।
सामान फेंक देते हैं
व्यवसायी मोहम्मद कमरान व शेख मोरसेलिम ने कहा कि बाहरी गुंडे स्थानीय नेताओं के नाम पर हमसे मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। यदि हम पैसे नहीं देते हैं तो वे सामान को फेंक देते हैं और लूट कर सामान ले जा रहे हैं। इससे व्यवसायी डरे हुए है।
पुलिस को कार्रवाई के निर्देश : कल्याण घोष
स्थानीय विधायक कल्याण घोष ने बाजार में पोस्टर लगा दिया है जिसमें लिखा है कि अगर कोई रंगदारी मांगता है तो व्यवसायी पुलिस और प्रशासन से शिकायत करे। हालांकि व्यवसायियों ने स्थानीय विधायक को अपनी बातों से अवगत कराया है। विधायक कल्याण घोष ने कहा है कि व्यापारियों की ओर से मुझे शिकायतें मिली हैं। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारी किसी से न डरें।
दिखावे के लिए लगाए पोस्टर : उमेश वहीं प्रदेश भाजपा के सचिव उमेश राय ने कहा कि तृणमूल के नेताओं के नाम पर यह वसूली की जा रही है। इसलिए पुलिस चुप है। रंगदारी नहीं देने का पोस्टर सिर्फ दिखावे के लिए लगाया गया। जबकि तृणमूल नेताओं की शह पर ही यह सबकुछ किया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों को दिया आश्वासन डोमजूर थाना की पुलिस का कहना है कि व्यवसायी अगर शिकायत करेंगे तो पुलिस रंंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगी। पुलिस ने कहा कि हम व्यससायियों को जागरूक किया जा रहा है और रंगदारी मांगने पर पुलिस में शिकायत करें।
अगली खबर