Extramarital Affair Husband Killed Wife In Sanganer Jaipur – पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने दिनदहाड़े चाकू गोदकर की हत्या, पुलिस ने 1500 किमी पीछा कर किया गिरफ्तार

टोंक रोड सांगानेर में युवती की हत्या का मामला, पति ही निकला जोया का हत्यारा, घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारे को पहचाना, 400 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर किया गिरफ्तार

कमलेश अग्रवाल / जयपुर। टोंक रोड सांगानेर में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका जोया आसिफ मलिक की हत्या उसके पति महेश भाष्कर ठाकरे ने की थी। जोया बीते कुछ समय से अपने पति से अलग होकर पश्चिम बंगाल निवासी साहिल के साथ रह रही थी।
पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 22 अक्टूबर को जोया अपनी सहेली के साथ एक चाय की दुकान पर चाय पीकर जा रही थी। एक अनजान युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल में जोया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हत्यारे की तलाश के लिए टीम का गठन किया था। टीम ने जांच के बाद मामले में उसके पति महेश को नामपुर नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।
15 सौ किलोमीटर पीछा
मामला दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर नेमीचंद खारिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसने पूरे क्षेत्र की 400 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। इसके आधार पर आरोपी महेश की पहचान हुई और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम नासिक महाराष्ट्र तक पीछा करते हुए पहुंची। जहां पर पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
कई दिनों से जोया को तलाश रहा था
पूछताछ में आरोपी महेश ने बताया कि करीबन छह साल पहले उसकी जोया से पूणे में दोस्ती हुई थी। दोनों ने 2020 में शादी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद वह लापता हो गई। उसने पुणे पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस ने जब उसको दस्तयाब किया तो उसने कहा कि वह पश्चिम बंगाल निवासी आसिफ मलिक के साथ रहना चाहती है। इसके बाद उसने मोबाइल नंबर बदल लिया और सभी से संपर्क समाप्त करके चली गई। महेश लगातार जोया को तलाश रहा था और उसे 21 अक्टूबर को जोया के जयपुर आने की जानकारी मिली। इस पर वह भी जयपुर आ गया और यहां पर रैकी करने के बाद जोया की हत्या कर दी।
Show More