Uncategorized

भजन लाल रामनिवास बाग पंप हाउस पर :भीषण गर्मी,बाइक सवार पानी की फुहारों के नीचे:जयपुर में पेट्रोल-पंप पर पानी छिड़का, 31 मई से बारिश की संभावना

निराला समाज टीम जयपुर ।

जयपुर में नौतपा के 5वें दिन आज भीषण गर्मी रही। सड़कों पर लोग गर्मी से परेशान होते दिखे। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्मोक गन से पानी का छिड़काव किया गया। लोग बाइक रोककर पानी की फुहारों के नीचे खड़े हो गए। वहीं, एसएमएस की ओपीडी में सुबह कूलिंग सिस्टम बंद हो गया। इससे मरीज परेशान होते रहे। साथ ही वार्डों में भी डक्टिंग के काम नहीं करने से परिजन हाथ से मरीजों को हवा करते रहे।

मौसम विभाग की माने तो अगलदे 24 घंटे जयपुर में इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं। यहां गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज गर्मी के साथ लू चल सकती है।

ऑटो ड्राइवर ने कहा- गर्मी को देखते हुए मुझे कूलर की टाटियां लगाने का विचार आया। इनको गीला करने के बाद जब ऑटो चलता है तो ठंडी हवा महसूस होती है।

ऑटो ड्राइवर ने कहा- गर्मी को देखते हुए मुझे कूलर की टाटियां लगाने का विचार आया। इनको गीला करने के बाद जब ऑटो चलता है तो ठंडी हवा महसूस होती है।

गर्मी से राहत के लिए ऑटो ड्राइवर का अनोखा आइडिया

भीषण गर्मी के बीच जयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने सवारियों को राहत देने के लिए ऑटो पर खसखस की टाटियां लगाई है और इन पर पानी का छिड़काव किया जाता है। जब ऑटो चलता है तो गर्म हवा की जगह ठंडी हवा महसूस होती है। उधर, नगर निगम हेरिटेज ने भीषण गर्मी में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को छाछ पिलाकर राहत देने की कोशिश की।

बाइक रोककर पानी की फुहार के सामने खड़े हो गए लोग।

बाइक रोककर पानी की फुहार के सामने खड़े हो गए लोग।

जयपुर में पानी की फुहार से राहत के लिए लोग बाइक रोककर खड़े हो गए

जयपुर के सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के पास स्मोक गन से पानी की फुहार छोड़ी गई। इस दौरान स्टाफ ने स्मोक गन की फुहार में आकर गर्मी से राहत महसूस की। लोग वाहन रोककर स्मोक गन के सामने खड़े हो गए। गर्मी से राहत महसूस करते रहे।

एसएमएस हॉस्पिटल में हाथ से मरीज को पंखा कर रहे परिजन

भीषण गर्मी के बीच जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अधिकतर वार्ड में गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था नहीं की गई है। मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए परिजन हाथ के पंखा कर रहे हैं। मरीज ने पहचान ना उजागर करने की शर्त पर बताया- यहां हर वार्ड में डक्टिंग लगी हुई है। यह कभी-कभी चलाई जाती है। दो दिनों से भीषण गर्मी के बावजूद दोपहर के समय डक्टिंग नहीं चलाई जाती।

पेट्रोल पंप पर पानी का छिड़काव किया गया।

पेट्रोल पंप पर पानी का छिड़काव किया गया।

पेट्रोल पंप पर डाला जा रहा पानी

आमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पानी का छिड़काव किया गया। पेट्रोल पंप मालिक राजेंद्र कुमार ने बताया- पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर से पेट्रोल खाली करवाते समय पहले पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इससे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी गर्मी से राहत मिल जाती है।

रात का तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ

जयपुर में रात का तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। एक दिन पहले रात का तापमान 33.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। आज 0.1 डिग्री तापमान गिर गया। इसके साथ हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई।

जयपुर में 30-31 मई को बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 31 मई से 2 जून के बीच जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की संभावना है। राज्य में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही 31 मई से हीट वेव की तीव्रता में भी कमी आएगी।

जयपुर में पिछले दिन पांच दिन का तापमान

तारीखतापमान
28 मई46.6 डिग्री
27 मई46.4 डिग्री
26 मई45.6 डिग्री
25 मई43.8 डिग्री
24 मई42.8 डिग्री
  • सीएम भजनलाल जब रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस पहुंचे तो उसकी जानकारी जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी नहीं थी। सीएम ने कर्मचारियों से पंप हाउस संचालन की प्रक्रिया को समझा। और उसके बाद में जवाहर सर्किल की ओर रवाना हो गए।
  • सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस का किया निरीक्षण। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिए। साथ ही पंप हाउस से छोड़े जा रहे पानी की जानकारी ली।

जयपुर में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर में 31 मई, 1 जून और 2 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

जयपुर में पानी की फुहार से राहत के लिए लोग बाइक रोककर खड़े हो गए

  • जयपुर के सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के पास स्मोक गन से पानी की फुहार छोड़ी गई।
  • इस दौरान स्टाफ ने स्मोक गन की फुहार में आकर गर्मी से राहत महसूस की। लोग वाहन रोककर स्मोक गन के सामने खड़े हो गए। गर्मी से राहत महसूस करते रहे।

पुलिसवालों को भी पानी की फुहारों का सहारा

  • जयपुर में गर्मी के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों को भी पानी की ठंडी फुहारों से राहत मिल रही है। स्मोक गन की मदद से जगह-जगह किए जा रहे छिड़काव से उन्हें राहत मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj