Health

Eye Flu: आखों में ‘लाल शैतान’ से डरे लोग, अस्पतालों में बढ़े रहे मरीज, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

विशाल झा/गाजियाबाद. मानसून के मौसम में आंखों की समस्या बढ़ने लगी है. आंखों में आए इस लाल शैतान के कारण कोहराम मचा हुआ है. दरअसल, इस समस्या को कंजक्टिवाइटिस कहते हैं. जिला अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल दोनों की ओपीडी में भारी भीड़ है. मरीजों की बढ़ती संख्या देश गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

जिले में मौजूद सीएचसी के साथ यूपीएचसी पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई फ्लू के मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने जिला अस्पतालों के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 5 हजार से ज्यादा आई ड्रॉप्स भेजी हैं. जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि ओपीडी में 30% मरीजों की संख्या आंखों में दर्द के कारण पहुंच रही है.

क्या है कंजक्टिवाइटिस
जिला एमएमजी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि आंखों में एक पारदर्शी पतली झिल्ली, कंजक्टिवा होती है. जो हमारी पलकों के अंदरूनी और आंखों की पुतली के सफेद भाग को कवर करती है, इसमें सूजन आने या संक्रमित होने को कंजक्टिवाइटिस या आंख आना कहते हैं. जब कंजक्टिवा की छोटी-छोटी रक्त नलिकाएं सूज जाती हैं, तब ये अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगती हैं और आंखों का सफेद भाग लाल या गुलाबी दिखने लगता है. कंजक्टिवाइटिस की समस्या आंखों में बैक्टीरिया या वायरस के संक्रमण या एलर्जिक रिएक्शन के कारण हो सकती है.

कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
* लाल सूजनयुक्त आंखें – इस समस्या के कारण आंखें लाल हो जाती हैं. आंखों की ऊपरी परत में सूजन भी आ जाती है. जिस कारण से दर्द होता है और कई बार निरंतर पानी निकलता रहता है.

* आंख में जलन या खुजली पानी आना या आंख में पस आना– अक्सर आप आंखों में होने वाली जलन को नजरअंदाज कर देते होंगे, लेकिन बरसाती मौसम में ऐसा नहीं करना चाहिए. आंखों में जलन होने पर पानी से अच्छे से धोएं, राहत ना मिले तो डॉक्टर से संपर्क करें.

* आंखों के आसपास की त्वचा में सफेदी – कई सारे केस में आंखों के आसपास त्वचा पर सफेद हो जाना भी एक संकेत होता है.

ऐसे करें बचाव
* आंखों को छूने से पहले हाथ धोने से संक्रमण का खतरा कम रहता है. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें और हाथ बिल्कुल न मिलाएं.

* आंखों में जलन होने और लाल होने पर स्वच्छ पानी से धोएं.

* गंदे हाथ आंखों के पास न ले जाएं, आंखों को खुजाएं नहीं.

* आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं.

Tags: Eyes, Ghaziabad News, Latest hindi news, Local18, UP news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj