Eye Hospital: आंख के इलाज के लिए फेमस है ये अस्पताल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और लेह-लद्दाख से भी पहुंचते हैं लोग, 40 सालों से है बोलबाला

Last Updated:April 10, 2025, 22:27 IST
Eye Hospital: जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा के बारे में जो पिछली 40 सालों से नेत्र रोग उपचार में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं. जहां मात्र 20 रुपए में आप बड़ी से बड़ी आंख की बीमा…और पढ़ेंX
डॉक्टर आशीष गुप्ता के साथ लोकल 18 संवाददाता शालिका कृष्ण ठाकुर
हाइलाइट्स
40 सालों से सेवा दे रहा है पालमपुर में मेला मल सूद रोटरी आई अस्पतालमात्र 20 रुपए में आंखों की समस्या का पता लगाया जाता हैहिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू से भी मरीज आते हैं
कांगड़ा. आजकल के आधुनिक दौर में हम घंटों लैपटॉप और फोन की स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमारी नाजुक आंखों पर काफी प्रेशर पड़ता है. इससे आंखें ड्राई हो जाती हैं और इरिटेशन होने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी आंखों का भी उतना ही ख्याल रखें जितना अपने शरीर का रखते हैं. आज लोकल 18 की इस विशेष खबर में हम आपको बताएंगे जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा के बारे में, जो पिछले 40 सालों से नेत्र रोग उपचार में बेहतरीन सेवाएं दे रहा है.
20 रुपए में हो जाता है उपचारअस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुप्ता ने बताया कि जब भी कोई आंखों की समस्या लेकर अस्पताल आता है, तो सबसे पहले उसकी 20 रुपए की काउंटर पर पर्ची कटती है. इसके बाद उसकी समस्या के अनुसार विभिन्न विभागों में चेकअप होता है. चेकअप के बाद डॉक्टर से परामर्श कर समस्या के बारे में बताया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में मरीज से कोई अन्य पैसा नहीं लिया जाता है. मात्र 20 रुपए में मरीज यह जान जाता है कि वह किस समस्या से जूझ रहा है और उसकी वजह क्या है.
दूसरे राज्यों से भी पहुंच रहे हैं मरीजडॉ. आशीष गुप्ता ने बताया कि न सिर्फ हिमाचल बल्कि पंजाब, हरियाणा, लेह लद्दाख और जम्मू जैसे राज्यों से भी मरीज यहां अपनी आंखों का इलाज करवाने आते हैं. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल का एकमात्र ऐसा आई हॉस्पिटल है जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की नेत्र संबंधित बीमारियों का इलाज होता है. उन्होंने बताया कि नेत्र संबंधी ऐसी कोई भी बीमारी नहीं है जिसका इलाज इस अस्पताल में नहीं हो सकता. गर्मियों के मौसम में अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए डॉ. आशीष गुप्ता ने सलाह दी कि अगर आप स्क्रीन देखते हैं तो कम से कम 20 मिनट बाद अपनी आंखों को बंद कर आराम करें. इससे आपकी आंखें ड्राई नहीं होंगी और इरिटेशन से भी आराम मिलेगा.
कैसे पहुंचे आई हॉस्पिटलअगर आप भी अपनी आंखों से संबंधित बीमारियों का सही और बेहतर उपचार चाहते हैं तो आई हॉस्पिटल पहुंचना बेहद आसान है. आप बस या गाड़ी से यहां आराम से पहुंच सकते हैं. यह बिल्कुल सड़क किनारे स्थित है. अगर आप कांगड़ा से आ रहे हैं तो नेशनल हाईवे 154 पर ठाकुरद्वारा से कुछ ही मीटर की दूरी पर बाईं ओर और अगर आप बैजनाथ से आ रहे हैं तो पालमपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर दाईं ओर मारंडा में यह अस्पताल स्थित है.
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
April 10, 2025, 22:27 IST
homelifestyle
मात्र 20 रुपए में होगा आँखों का इलाज, अलग राज्यों से भी लोग आते हैं कांगड़ा