आरसीबी ने रचा इतिहास, 2 बैटर्स ने गुजरात टाइटंस के मुंह से छीन ली जीत, बन गया महारिकॉर्ड

Last Updated:February 14, 2025, 23:49 IST
RCB vs GG, WPL 2025: वुमेन प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के पहले ही मैच में आरसीबी ने इतिहास रच दिया. लीग के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन चेज हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जॉयंट्स की ओर से रखे गए 2…और पढ़ें
आरसीबी ने पहले ही मैच में 202 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.
हाइलाइट्स
डब्ल्यूपीएल में पहली बार चेज हुआ 200 से ज्यादा रन रिच घोष ने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली वुमेन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में चैंपियन टीम ने मारी बाजी
नई दिल्ली. वुमेन प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच ही हाईस्कोरिंग रहा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रच दिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया. रिचा घोष के 27 गेंद में नाबाद 64 रन और एलिसे पैरी की 34 गेंद में 57 रन की पारी की मदद से मौजूद चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य आरसीबी ने नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रिचा ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं पैरी ने छह चौके और दो छक्के जड़े. आखिर में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए.
इससे पहले वुमेन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा स्कोर 191 रन चेज किया गया था.साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ यह लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था.रिचा घोष और कनिका ने 37 गेंदों पर नाबाद 93 रन की साझेदारी की जो डब्ल्यूपीएल के इतिहास में 50 प्लस की दूसरी सबस ज्यादा रन रेट की साझेदारी है. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 403 रन बने जो इतिहास के किसी एक मैच का सर्वाधिक है.
कप्तान स्मृति मंधाना (9 ) और उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी वियाट हॉज (4) सस्ते में आउट हो गई. जिसके बाद पैरी ने राघवी बिष्ट (25) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. इसके बाद रिचा ने मोर्चा संभाल लिया. इससे पहले कप्तान एशले गार्डनर और अनुभवी बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए. मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए जबकि गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. इससे पहले गत चैम्पियन आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया.
Pakistan Cricketers Net Worth: न बाबर आजम, न मोहम्मद रिजवान… ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर खिलाड़ी, नेटवर्थ छू रहा आसमान
स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला.ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका. गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ( 13 गेंद में 25 रन ) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े. डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
महिलाओं की एशेज सीरीज से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाए.डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी. रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 23:17 IST
homecricket
आरसीबी ने रचा इतिहास, 2 बैटर्स ने गुजरात टाइटंस के मुंह से छीन ली जीत