Tech

Facebook, Insta, X यूजर्स जरा ध्‍यान दें! IT म‍िन‍िस्‍ट्री ने द‍िए हैं ये खास न‍िर्देश; पढ़ लें, वरना पछताएंगे

Last Updated:May 10, 2025, 19:50 IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने सोशल मीड‍िया यूजर्स के ल‍िए द‍िशा-न‍िर्देश जारी क‍िए हैं. गलत सूचना फैलाने से बचने के लिए यूजर्स को इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा….और पढ़ेंसोशल मीड‍िया यूजर्स जरा ध्‍यान दें! IT म‍िन‍िस्‍ट्री ने दी ये खास सलाह

सोशल मीड‍िया यूजर्स इन बातों का जरूर ध्‍यान रखें.

हाइलाइट्स

भारत सरकार ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.गलत सूचना फैलाने से बचने के लिए फैक्ट चेक करें.सैन्य जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें.

नई द‍िल्‍ली. भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच संघर्ष जारी है. भारत, पाक‍िस्‍तान के हर हमले का कड़ा जवाब दे रहा है. हालांक‍ि टकराव भले ही सीमा पर चल रहा है, लेक‍िन इसका असर इंटरनेट की दुन‍िया पर भी द‍िख रहा है. ऐसा पाया गया है क‍ि पाकिस्तान सोशल मीडिया का उपयोग करके भारत में गलत सूचनाएं फैला रहा है. ऐसा करके पाक‍िस्‍तान भारतीय आबादी में दहशत पैदा करना चाहता है.

इसे देखते हुए भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने सोशल मीड‍िया यूजर्स के ल‍िए एक गाइडलाइनस जारी की है. ताक‍ि लोग अफवाहों पर यकीन न करें और रक्षा अभियानों से संबंध‍ित कोई भी संवेदनशील जानकारी सोशल मीड‍िया पर लीक न करें.

MeitY ने बताया क्‍या करें, क्‍या न करेंइन मुद्दों को संबोधित करने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए क्या करें और क्या न करें की एक ल‍िस्‍ट जारी की है, ताकि नागरिकों को गलत सूचना से बचने और सुरक्षित ऑनलाइन ट्रेंड में मदद मिल सके.

अपने पोस्ट में, आईटी मंत्रालय ने यूजर्स से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नेविगेट करते समय सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने हेल्पलाइन, आधिकारिक सलाह और राहत अपडेट जैसी वेर‍िफायड जानकारी शेयर करने की सिफारिश की, जो प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अमूल्य हो सकती है और दूसरों को भरोसेमंद स्रोतों से महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत रहने में मदद कर सकती है.

Critical Online Safety Alert always follow cybersecurity precautions. Stay cautious while online—don’t fall for traps or misinformation. Be patriotic, stay vigilant, stay safe.#Digitalindia #OperationSindoor pic.twitter.com/IIRKGzsh27

— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) May 9, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj