लंबी हाइट के चलते झेला रिजेक्शन, मूवी सुपरहिट होने के बाद खाईं ठोकरें, हुई डिप्रेशन का शिकार

Last Updated:December 21, 2025, 04:01 IST
एक्ट्रेसेज अपने कद-काठी की वजह से न सिर्फ बॉडी शेमिंग का शिकार बनी हैं, बल्कि उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है. मशहूर एक्ट्रेस ने भी लंबी हाइट के कारण रिजेक्शन झेला. दिलचस्प बात यह है कि सुपरहिट फिल्म करने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: चमचमाते पर्दे पर ग्लैमर और रंगीन दुनिया की तरफ आकर्षित होना आसान है, लेकिन उस आसमान में खुद को सितारा बनकर चमकाना बहुत कठिन है, खासकर अभिनेत्रियों के लिए. कुछ अभिनेत्रियों के लिए हिंदी सिनेमा या टीवी की दुनिया में एंट्री आसान थी, लेकिन कुछ को रंग, रूप और लंबी हाइट के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, उनमें से एक हैं करिश्मा तन्ना. (फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

करिश्मा तन्ना ने टीवी से लेकर फिल्मों में काम किया है. उन्हें अपनी लंबी हाइट की वजह से कई टीवी सीरियल में काम नहीं मिल पाया. 21 दिसंबर को जन्मीं करिश्मा तन्ना ने कभी नहीं सोचा था कि वे टीवी सीरियल या फिल्मों की ओर रुख करेंगी. (फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

करिशमा ने कॉलेज के समय, दोस्तों के कहने पर फोटोग्राफी के सेशन में भाग लिया और उनके दोस्तों ने उनकी फोटोज को अलग-अलग जगह भेज दिया. तभी से उनका मॉडलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. (फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)
Add as Preferred Source on Google

करिश्मा तन्ना को फोटोशूट और मॉडलिंग प्रोजेक्ट के फोन आने लगे और उनमें से एक कॉल बालाजी प्रोडक्शन हाउस का था. इस तरह उन्हें अपना पहला शो मिला और पहली बार में ही सेलेक्ट कर लिया गया.(फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

करिश्मा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया और फिर वे साल 2003 में टीवी सीरीज ‘कोई दिल में है’ में नजर आईं. साल 2005 के टीवी शो ‘एक लड़की अंजानी सी’ में उन्होंने निगेटिव रोल भी निभाया और फिर ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ का हिस्सा बनीं. (फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

टीवी में ठीक-ठाक काम करने के बाद करिश्मा तन्ना ने फिल्मों में काम ढूंढना शुरू किया, क्योंकि ज्यादातर सीरियल में वे साइड रोल में नजर आईं. फिल्मों में भी उन्हें छोटे और साइड रोल ही मिले जिससे पहचान बनाना मुश्किल हो गया. 2013 में आई ‘ग्रैंड मस्ती’ उनकी पहली फिल्म थी, इसके बाद वे ‘टीना एंड लोलो’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ में नजर आईं.(फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

फिल्म ‘संजू’ उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी, लेकिन ‘संजू’ करने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया. 1 साल तक करिश्मा ने घर में समय बिताया और डिप्रेशन का सामना किया. करिश्मा तन्ना ने बताया था कि संजू में काम करना उनके करियर के लिए कारगर साबित नहीं हुआ क्योंकि 1 साल तक किसी ने काम नहीं दिया. उन्होंने कई प्रोडक्शन कंपनियों को फोन किया और काम की उम्मीद की, लेकिन हर जगह से जवाब नहीं मिला. (फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)

करिश्मा तन्ना ने यह भी बताया था कि उनके दोस्त इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उनसे शेयर करना सही नहीं लगा, लेकिन फिर खुद को समझाने की कोशिश की और धीरे-धीरे डिप्रेशन से बाहर आने लगी. अब जो एक्ट्रेस सीरीज में दिख रही हैं और उन्हें आखिरी बार ‘हश-हश’ सीरीज में पुलिसवाली के रोल में देखा गया.(फोटो साभार: Instagram@karishmaktanna)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 21, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
लंबी हाइट के चलते झेला रिजेक्शन, मूवी सुपरहिट होने के बाद खाईं ठोकरें



