सांवली सूरत के चलते झेले ताने, दूसरी फिल्म से बनी सुपरस्टार, फेयरनेस क्रीम्स के करोड़ों के ऑफर को मारी लात

Last Updated:January 07, 2026, 02:31 IST
एक्ट्रेस ने सांवली रंगत के बावजूद बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. फेयरनेस क्रीम्स के ऑफर ठुकराए. वे बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म से ही सुपरस्टार बन गई थीं. वे अब टीवी स्टार के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं.
ख़बरें फटाफट
एक्ट्रेस को ‘हॉरर क्वीन’ भी कहा जाता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की बेबाक-बिंदास हसीना कभी अपने सांवली सूरत की वजह से तानों का शिकार बनी थीं. हालांकि, सिनेमा में उनकी ‘डस्की ब्यूटी’ उनकी खास पहचान बन गई. करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हीरोइन का आज जन्मदिन है. हम बिपाशा बसु की बात कर रहे हैं. जब 2000 के दशक में हिंदी सिनेमा ‘गोरी-चिट्टी’ हीरोइनों के सांचे में ढला हुआ था, तब दिल्ली की इस लड़की ने अपनी सांवली रंगत और कातिलाना अंदाज से सुंदरता की परिभाषा ही बदल दी थी.
बिपाशा का जन्म दिल्ली के एक बंगाली परिवार में हुआ था, जिसके बाद वे कोलकाता चली गईं. महज 16 साल की उम्र में उन्होंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीतकर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. लेकिन सफलता के साथ-साथ उन्हें बॉडीशेमिंग का भी सामना करना पड़ा. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में रिश्तेदार उनकी तुलना उनकी गोरी बहन से करते थे. यहां तक कि जब उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा खिताब जीता, तब भी अखबारों की हेडलाइन होती थी— ‘कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर.’ बिपाशा को हमेशा इस बात पर हैरानी होती थी कि लोग उनके टैलेंट से पहले उनके स्किन कलर पर बहस क्यों करते हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी 43 की उम्र में बेटी देवी का स्वागत किया.
फेयरनेस ब्रांड्स को दिखाया ठेंगाबॉलीवुड में पैर जमाने के बाद बिपाशा के पास स्किन केयर और फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापनों की बाढ़ आ गई. उन्हें करोड़ों रुपये के ऑफर दिए गए, लेकिन बिपाशा ने उन्हें ठुकराने में देर नहीं लगाई. बिपाशा का मानना है कि खूबसूरती स्किन टोन से नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी से होती है. देश की बड़ी आबादी सांवली है, फिर हम गोरेपन का झूठा सपना क्यों बेचें?
डेब्यू से ही छा गईं ‘अजनबी’ गर्लबिपाशा ने साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में कदम रखा. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पहली ही फिल्म में नेगेटिव किरदार चुना, जिसके लिए उन्हें ‘बेस्ट डेब्यू’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद 2002 में आई ‘राज’ ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. वे ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ और ‘कॉर्पोरेट’ जैसी फिल्मों ने साबित किया कि बिपाशा सिर्फ ग्लैमरस नहीं, बल्कि एक बेहद सशक्त अभिनेत्री भी हैं. ‘राज’ और ‘अलोन’ जैसी फिल्मों की सफलता के कारण उन्हें बॉलीवुड की ‘हॉरर क्वीन’ भी कहा जाने लगा. साल 2016 में बिपाशा ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की. पर्दे से फिलहाल दूरी बना चुकीं बिपाशा अपनी निजी जिंदगी का आनंद ले रही हैं. उन्होंने नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी का स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 02:31 IST
homeentertainment
सांवली सूरत के चलते झेले ताने, द फिल्म से बनी सुपरस्टार, फेयरनेस क्रीम्स के कर



