Demonstration against Right to Health Bill | जयपुर में डॉक्टरों का मार्च, बुझी कैंडल तो चले मोबाइल, टॉर्च की रोशनी से निकाला मार्च, देंखे वीडियो..
जयपुरPublished: Mar 23, 2023 08:12:57 pm
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में गुरुवार शाम को डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला।
जयपुर में डॉक्टरों का मार्च, बुझी कैंडल तो चले मोबाइल, टॉर्च की रोशनी से निकाला मार्च, देंखे वीडियो..
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में गुरुवार शाम को डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने आरडी हॉस्टल से अलबर्ट हॉल तक यह मार्च निकाला। लेकिन यह कैंडल मार्च कुछ देर बाद मोबाइल टॉर्च मार्च में बदल गया। डॉक्टरों ने मोबाइल टार्च की रोशनी से मार्च निकाला। गुरुवार शाम को सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर्स एकत्रित हुए। डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मौसम बदलने की वजह से तेज हवाएं चली। जिसके चलते कुछ देर बाद कैंडल बुझ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने अपने मोबाइलों की टॉर्च को शुरू कर लिया। फिर टॉर्च की रोशनी में मार्च निकाला गया। इस दौरान डॉक्टरों ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डॉक्टरों ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा। जब तक यह बिल वापस निरस्त नहीं होगा। बता दें कि डॉक्टर्स की ओर से राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया जा रहा है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में निजी अस्पताल बंद है। वहीं इस आंदोलन को रेजीडेंट डॉक्टर्स, अरिस्दा व अन्य चिकित्सक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।