Rajasthan
Facility not available due to haphazard spread, hope on multi-story | बेतरतीब फैलाव से नहीं मिली सुविधा, बहुमंजिला आवास पर टिकी आस
जयपुरPublished: Dec 11, 2022 11:55:50 pm
शहर के बेतरतीब तरीके से हो रहे फैलाव ने लाखों लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया है। सरकारी एजेंसियां भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में नाकाम रही। नतीजा, न तो लोगों तक पेयजल की सरकारी लाइन पहुंच पाई और न ही सड़क, सीवर की सुविधा। इससे परेशान लोगों का फोकस अब बहुमंजिला इमारतों की तरफ हो गया है।
शहर के बेतरतीब तरीके से हो रहे फैलाव ने लाखों लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया है। सरकारी एजेंसियां भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में नाकाम रही। नतीजा, न तो लोगों तक पेयजल की सरकारी लाइन पहुंच पाई और न ही सड़क, सीवर की सुविधा। इससे परेशान लोगों का फोकस अब बहुमंजिला इमारतों की तरफ हो गया है।