Rajasthan
मगरमच्छों के बीच मौत का सामना! चंबल सफारी में कोटा का परिवार डेढ़ घंटे तक फंसा रहा

मगरमच्छों के बीच मौत का सामना! चंबल सफारी में कोटा का परिवार डेढ़ घंटे तक फंसा
Chambal River Incident: चंबल नदी की सफारी पर गए कोटा के एक परिवार को डरावने अनुभव का सामना करना पड़ा. नदी में डेढ़ घंटे तक फंसे इस परिवार को मगरमच्छों का खतरा घेर रहा था. आसपास मौजूद स्थानीय गाइड और अधिकारियों की तत्परता से समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह घटना चंबल सफारी की खतरनाक परिस्थितियों और नदी में आगंतुकों की सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करती है. परिवार की हिम्मत और स्थानीय अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी त्रासदी को टाल दिया.
homevideos
मगरमच्छों के बीच मौत का सामना! चंबल सफारी में कोटा का परिवार डेढ़ घंटे तक फंसा




