Entertainment

Fact check Shah Rukh Khan flaunts 8 pack abs in Pathaan on the strength of Rubber Bodysuit shocking truth behind viral photo

मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. एसआरके के फैंस ने उनके 4 साल के बाद की वापसी को धमाकेदार बना दिया है. वहीं शाहरुख ने भी फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पठान में शाहरुख (Shah Rukh Khan Pathaan) का लुक से लेकर ट्रांसफॉर्मेशन तक चर्चा में बना हुआ है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने उनकी मेहनत और ट्रांसफॉर्मेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसके जरिए ये कहने की कोशिश की जा रही है कि ‘पठान’ में नजर आ रहे शाहरुख के 8 पैक ऐब्ज असली नहीं बल्कि नकली हैं.

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर यही तो यही दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने पठान में अपनी बॉडी दिखाने के लिए रबड़ से बना बॉडीसूट पहना था, जिसके जरिए वह अपने 8 पैक ऐब्ज फ्लॉन्ट कर रहे थे. तस्वीर देखने के बाद शाहरुख के फैंस भी निराश लग रहे हैं. वायरल हो रही फोटो में दो लोगों को शाहरुख को ऐब्ज वाला बॉडीसूट पहनाते देखा जा सकता है. जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि शाहरुख के ऐब्ज असली नहीं हैं और ये रबड़ के बॉडीसूट की देन है.

तो अगर आप भी शाहरुख की इस वायरल तस्वीर को लेकर निराश हैं या फिर ये सोच रहे हैं कि उनके ये ऐब्ज नकली हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि, अब इस वायरल तस्वीर का सच सामने आ गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर शाहरुख की नहीं बल्कि किसी और की ही है, जिस पर उनका चेहरा मॉर्फ (चेहरे के ऊपर किसी और का चेहरा लगाना) किया गया है. जी, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, शाहरुख को बॉडीसूट पहनाने वाली ये तस्वीर असली नहीं फर्जी है.

Shah Rukh Khan, Pathaan, pathan, Shah Rukh Khan 8 pack abs, Shah Rukh Khan viral photo, Shah Rukh Khan pathaan, shah rukh khan viral photo wearing rubber bodysuit, pathaan collection, pathaan box office collection, pathaan movie review, Shah Rukh Khan pathan movie, Shah Rukh Khan movies, Shah Rukh Khan net worth, Shah Rukh Khan sister, Shah Rukh Khan son, Shah Rukh Khan birthday, Shah Rukh Khan last movie, Shah Rukh Khan upcoming movies

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की ये फोटो वायरल हो रही है. (फोटो साभारः ट्विटरः @team_hyv)

असल में ये फोटो हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ से है. फोटो हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की है, जिन्हें मोटा दिखाने के लिए यह बॉडीसूट पहनाया गया था. फोटो में क्रिस हेम्सवर्थ की जगह शाहरुख का चेहरा लगा दिया गया है और ये कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि अभिनेता ने पठान में अपने 8 पैक ऐब्ज दिखाने के लिए फैंस को धोखा दिया है. यही नहीं, फोटो शेयर करने वाले कई यूजर्स ने खुद कहा है कि उनकी ये फोटो एडिटेड है.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Shah rukh khan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj