Fact check Shah Rukh Khan flaunts 8 pack abs in Pathaan on the strength of Rubber Bodysuit shocking truth behind viral photo
मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. एसआरके के फैंस ने उनके 4 साल के बाद की वापसी को धमाकेदार बना दिया है. वहीं शाहरुख ने भी फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पठान में शाहरुख (Shah Rukh Khan Pathaan) का लुक से लेकर ट्रांसफॉर्मेशन तक चर्चा में बना हुआ है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने उनकी मेहनत और ट्रांसफॉर्मेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसके जरिए ये कहने की कोशिश की जा रही है कि ‘पठान’ में नजर आ रहे शाहरुख के 8 पैक ऐब्ज असली नहीं बल्कि नकली हैं.
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर यही तो यही दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने पठान में अपनी बॉडी दिखाने के लिए रबड़ से बना बॉडीसूट पहना था, जिसके जरिए वह अपने 8 पैक ऐब्ज फ्लॉन्ट कर रहे थे. तस्वीर देखने के बाद शाहरुख के फैंस भी निराश लग रहे हैं. वायरल हो रही फोटो में दो लोगों को शाहरुख को ऐब्ज वाला बॉडीसूट पहनाते देखा जा सकता है. जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि शाहरुख के ऐब्ज असली नहीं हैं और ये रबड़ के बॉडीसूट की देन है.
तो अगर आप भी शाहरुख की इस वायरल तस्वीर को लेकर निराश हैं या फिर ये सोच रहे हैं कि उनके ये ऐब्ज नकली हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि, अब इस वायरल तस्वीर का सच सामने आ गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर शाहरुख की नहीं बल्कि किसी और की ही है, जिस पर उनका चेहरा मॉर्फ (चेहरे के ऊपर किसी और का चेहरा लगाना) किया गया है. जी, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, शाहरुख को बॉडीसूट पहनाने वाली ये तस्वीर असली नहीं फर्जी है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की ये फोटो वायरल हो रही है. (फोटो साभारः ट्विटरः @team_hyv)
असल में ये फोटो हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ से है. फोटो हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की है, जिन्हें मोटा दिखाने के लिए यह बॉडीसूट पहनाया गया था. फोटो में क्रिस हेम्सवर्थ की जगह शाहरुख का चेहरा लगा दिया गया है और ये कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि अभिनेता ने पठान में अपने 8 पैक ऐब्ज दिखाने के लिए फैंस को धोखा दिया है. यही नहीं, फोटो शेयर करने वाले कई यूजर्स ने खुद कहा है कि उनकी ये फोटो एडिटेड है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 14:44 IST