National

फडणवीस के दोस्‍त को जिसने कहा था गद्दार, एकनाथ शिंदे ने उनकी तारीफ में पढ़े कसीदे, महाराष्‍ट्र में कुछ बड़ा होगा? – sharad pawar term ajit pawar traitor now eknath shinde praise senior leader devendra fadnavis news

Last Updated:February 12, 2025, 23:50 IST

Maharashtra Politics: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आई थी. काफी दिनों तक मुख्‍यमंत्री की कुर्सी और उसके बाद कैबिनेट बर्थ को लेकर मनमुटाव की…और पढ़ेंफडणवीस के दोस्‍त को जिसने कहा था गद्दार, शिंदे ने उनकी तारीफ में पढ़े कसीदे

एकनाथ‍ शिंदे ने एक कार्यक्रम में शरद पवार की काफी तारीफ की है. बता दें कि शरद पवार ने चुनाव के दौरान अजित पवार को गद्दार तक कहा था. अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच गहरी दोस्‍ती है.

हाइलाइट्स

डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के रवैये से महाराष्‍ट्र की राजनीति में हलचल हैडिप्‍टी सीएम शिंदे ने अजित पवार के चाचा शरद पवार की तारीफ की हैविधानसभा चुनाव के दौरान चाचा-भतीजे के बीच की तनातनी जगजाहिर है

नई दिल्‍ली/मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुआई वाले महायुति गठबंधन ने तकरीबन दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की. चुनाव परिणाम आने के काफी दिनों बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री का पद संभाला. इसके बाद विभाग के बंटवारे पर बात अटक गई. एक बार फिर गैप के बाद फडणवीस कैबिनेट का विस्‍तार हुआ. देवेंद्र फडणवीस जहां सीएम बने, वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्‍टी सीएम का पद संभाला. इस पूरी खींचतान के बीच दो बातें गौर करने वाली रहीं. पहला, इस पूरे घटनाक्रम में एकनाथ शिंदे केंद्र में रहे. दूसरा, अजित पवार हर हालात में देवेंद्र फडणवीस के साथ चट्टान की तरह बने रहे. अब एक बार फिर से एकनाथ शिंदे ने ऐसी बात कही है, जिससे महाराष्‍ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. डिप्‍टी सीएम शिंदे ने शरद पवार की मुक्‍त कंठ से तारीफ की है.

दरअसल, देश की राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी-एसपी के प्रमुख और देश के दिग्‍गज नेताओं में शुमार शरद पवार की खूब तारीफ की. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनसे सीखने वाली बात है कि राजनीतिक क्षेत्र से परे जाकर अच्छे संबंध कैसे बनाकर रखे जा सकते हैं. शिंदे ने कहा, ‘शरद पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं, जिन्हें समझना मुश्किल होता है. मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी. मुझे पूरा भरोसा है कि वह भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे.’

नया समीकरण तो नहीं बन रहा?दिलचस्‍प बात यह है कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को गद्दार तक बता दिया था. चाचा-भतीजे के बीच काफी तल्‍ख बयानबाजी भी हुई. ये सब जानते हुए एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि शिंदे और अजित पवार दोनों फडणवीस कैबिनेट में डिप्‍टी सीएम हैं. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्‍या एकनाथ शिंदे के मन में सीएम बनने की कसक अभी भी बाकी है या मनपसंद विभाग न मिलने की नाराजगी अब भी बरकरार है? यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा कि उनका यह रवैया क्‍या गुल खिलाएगा, लेकिन उनके बयान ने हलचल जरूर बढ़ा दी है.

फडणवीस के साथ चट्टान की तरह रहे अजित पवारमहाराष्‍ट्र में तमाम उठा पटक के बीच अजित पवार मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पीछे चट्टान की तरह बने रहे. अलबत्‍ता उन्‍होंने चुनाव परिणाम आने के साथ ही कह दिया था कि वह फडणवीस को मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे के मन में कहीं न कहीं सीएम बनने की इच्‍छा बाकी थी. हालांकि, उन्‍होंने बाद में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह मुख्‍यमंत्री बनने के इच्‍छुक नहीं हैं. अजित पवार का फडणवीस के साथ यूं डटे रहना भला किसको अच्‍छा लग सकता है. यहां एक और दिलचस्‍प राजनीतिक वाकया हुआ है. सत्‍ता के गलियारों में उद्धव ठाकरे के बीजेपी की ओर झुकने की चर्चा भी जोरों पर है. यह अलग बात है कि उद्धव गुट के नेता इससे साफ इनकार कर रहे हैं.


Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

February 12, 2025, 23:50 IST

homemaharashtra

फडणवीस के दोस्‍त को जिसने कहा था गद्दार, शिंदे ने उनकी तारीफ में पढ़े कसीदे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj