IAS Story| IAS officer Viral Video| Officers Ki kahani: थप्पड़बाज अफसर: IAS से लेकर दारोगा तक…किन-किन अधिकारियों के थप्पड़ों पर मचा बवाल?

Last Updated:December 30, 2025, 16:06 IST
देश में सरकारी अफसरों का रुतबा बहुत होता है, लेकिन कुछ अफसर गुस्से में आकर थप्पड़ मार देते हैं जिससे बड़ा विवाद हो जाता है. IAS से लेकर दारोगा तक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अफसरों ने आम लोगों पर हाथ उठाया. वीडियो वायरल होने पर राजनीति गरमाती है.जांच होती है और कार्रवाई की मांग उठती है. ये घटनाएं दिखाती हैं कि पावर का गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है. आइए हाल के कुछ बड़े मामलों को देखते हैं जहां अफसर थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए…
jabalpur narsinghpur ceo,ias officer slaps: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पर शनिवार को बड़ा हंगामा हुआ. जिला पंचायत CEO गजेंद्र नागेश घाट की सफाई का निरीक्षण करने गए थे. वहां उन्होंने एक युवक ब्रजेश नौरिया को घाट के पास पेशाब करते देखा. ब्रजेश वहां जनरल स्टोर चलाता है. CEO ने चालान करने की बजाय उसे सार्वजनिक रूप से 2-3 थप्पड़ मार दिए और दोबारा घाट पर नजर आने पर दुकान तुड़वाने की धमकी दी. उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी ने भी दुकानदार को थप्पड़ मारा.बीच-बचाव करने आए वृद्ध पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने शौचालय की कमी की बात कही तो CEO भड़क गए. पुजारी का आरोप है कि CEO ने गाली-गलौज की और अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज और स्थानीय लोग भड़क गए. सनातन कर्मकाण्डी ब्राह्मण महासंघ ने इसे प्रशासनिक गुंडागर्दी कहा. पुजारी ने कलेक्टर और SP से शिकायत की. समाज ने एक हफ्ते में कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी. पुलिस जांच में जुट गई है.

IAS Ritu singhai, MP News, IAS Officer News: छतरपुर जिले में यूरिया खाद बांटने के दौरान महिला नायब तहसीलदार रितु सिंघई पर बड़ा आरोप लगा. सटई रोड कृषि उपज मंडी में 1500 से ज्यादा किसान खाद लेने आए थे.लंबी लाइन और खाद की कमी से अफरा-तफरी मच गई. अलग-अलग लाइनें थीं- पुरुष और महिलाओं की. एक किसान की बेटी टोकन मांगने गई तो रितु सिंघई ने पहले मना किया और फिर थप्पड़ मार दिया.बाल खींचे और मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में गुस्सा भड़क गया. महिला अफसर ने थप्पड़ मारने से इनकार किया और कहा कि कुछ औरतें पुरुषों की लाइन में घुस गई थीं.कॉलर खींचा और हंगामा किया, लेकिन वीडियो से साफ है कि मारपीट हुई.वायरल वीडियो के बाद रितु सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. घटना के बाद वे ICU में भर्ती हो गईं.

IAS Story, IAS Chandrashekhar singh, Patna DM Ki kahani, Bihar News: बिहार में BPSC 70वीं PT परीक्षा के दौरान बड़ा हंगामा हुआ. बापू सभागार केंद्र के पास अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और लेट देने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. पटना DM चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. वे गुस्से में थे. एक युवक से बात करते हुए जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में साफ दिखा कि DM पुलिस बल के साथ हैं और छात्रों को खदेड़ रहे हैं. छात्रों का आरोप था कि एक हॉल में 273 सीटों के लिए 192 प्रश्न पत्र ही थे.दूसरे हॉल से लाने में देरी हुई. DM ने सफाई दी कि सील बंद लिफाफा केंद्र पर ही खोला गया. देरी की वजह से 20 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिया गया, लेकिन 150 अभ्यर्थी OMR शीट लेकर बाहर निकल गए और हंगामा किया. DM ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, सिर्फ कुछ छात्रों ने हंगामा किया, लेकिन थप्पड़ की घटना से छात्र और ज्यादा भड़क गए.
Add as Preferred Source on Google

IAS Sanjeev Srivastava, ias news, ias ki kahani, ias sanjeev srivarastava news: भिंड जिले के दीनदयाल डंगरोलिया महाविद्यालय में 1 अप्रैल 2025 को बीएससी सेकंड ईयर गणित की परीक्षा चल रही थी. कलेक्टर IAS संजीव श्रीवास्तव निरीक्षण पर पहुंचे. उन्हें नकल की शिकायत मिली. छात्र रोहित राठौर को पकड़ा. प्रश्नपत्र मांगा, नहीं मिला तो कुर्सी से खींचकर कई थप्पड़ मारे. स्टाफ रूम में ले जाकर फिर मारे और कहा तेरा पेपर कहां है, हवा में लिख रहा था? CCTV फुटेज वायरल हुआ. संजीव श्रीवास्तव ने सफाई दी कि कॉलेज में संगठित नकल रैकेट चल रहा था. छात्र ने बाहर पेपर भेजकर हल करवाने की बात कबूल की.

IAS Sanjeev Srivastava viral video, ias news, ias ki kahani, ias sanjeev srivarastav news: उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर कॉलेज को परीक्षा केंद्र से हटाने की सिफारिश की, लेकिन छात्र रोहित ने कहा कि थप्पड़ से कान में चोट लगी, IAS होने की वजह से कुछ बोल नहीं सका. नकल के आरोप खारिज किए. वीडियो वायरल होने पर संजीव की आलोचना हुई. उनका नाम पहले भी विवादों में रहा है-PWD मामले में हाईकोर्ट ने सवाल उठाए.तहसीलदार ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.पत्रकार से धार्मिक भेदभाव का आरोप. संजीव श्रीवास्तव का जन्म 27 जून 1968 को रायसेन में हुआ. BE, MBA और PGDCA किया. 2011 में राज्य सिविल सेवा से IAS में प्रमोशन मिला. उमरिया, बैतूल, छतरपुर, रायसेन, भोपाल में पोस्टिंग रही.

slapping officers, up police viral video, up news, Kanpur police officer viral video: कानपुर के पनकी रोड चौकी पर वाहन चेकिंग चल रही थी. एक युवक पुलिसकर्मियों का वीडियो बना रहा था. दारोगा को गुस्सा आ गया. उसने युवक को जोरदार थप्पड़ मार दिया. साथी पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. मोबाइल न देने पर और थप्पड़ मारे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कल्यानपुर थाना क्षेत्र की ये घटना है.

SDM Chhotu Love Story, slapping officers, SDM officer video, Rajasthan sdm news: प्रतापगढ़ में तैनात RAS छोटूराम शर्मा भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर रायला थाने के जसवंतपुरा में CNG पंप पर गए. वहां विवाद हुआ और उन्होंने पंप कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. पंप कर्मी ने भी पलटवार किया. वीडियो वायरल हुआ. छोटूराम की दूसरी पत्नी दीपिका व्यास ने केस दर्ज कराया.

SDM Chhotu Love Story, slapping officers, SDM officer video, Rajasthan sdm news: भजनलाल सरकार ने इसे अनुशासनहीनता मानकर छोटूराम को सस्पेंड कर दिया. उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने खुलासा किया कि छोटूराम गुस्से में उन्हें भी 10-10 थप्पड़ मारता था. बच्चे डर से कुर्सी-बेड के नीचे छिप जाते थे. छोटूराम लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में सहायक निदेशक थे.ये मामले दिखाते हैं कि कुछ अफसर गुस्से में पावर का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं. वीडियो वायरल होने पर बवाल मचता है.
First Published :
December 30, 2025, 16:06 IST
homecareer
थप्पड़बाज अफसर: IAS से लेकर दारोगा तक…अधिकारियों के थप्पड़ों पर मचा बवाल?



