Devotees will feel like being in Shaktipeeth this time | श्रद्धालु इस बार शक्तिपीठ में होने का करेंगे अहसास
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 11:15:34 pm
आठ से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राज्य प्रशासन का तमाम अमला अपने अपने कामों में जुट गया है। राज्य सरकार की नई पहलों में बांग्लार मंदिर के तहत एलइडी के माध्यम से राज्य के पांच मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे।

आठ से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राज्य प्रशासन का तमाम अमला अपने अपने कामों में जुट गया है। राज्य सरकार की नई पहलों में बांग्लार मंदिर के तहत एलइडी के माध्यम से राज्य के पांच मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। प्रसिद्ध मंदिर तारापीठ, दक्षिणेश्वर काली, कालीघाट, जोड़ा काली और तारकेश्वर मंदिर में होने वाली आरती भी दिखाई जाएगी। श्रद्धालुओं को अहसास होगा कि वे किसी शक्तिपीठ में हैं। पहली बार प्रशासन तीर्थयात्रियों को स्पेशल फोटो के साथ सर्टिफिकेट देगा। प्रशासन बंधन पहल के जरिए तीर्थयात्रियों को जिला प्रशासन के साथ जोडऩे की कोशिश करेगा ताकि वे मेले से जुड़ी बेहतरीन यादें ले जा सकें। कियोस्क में फोटो लेकर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।