Fake policemen duped of 20 lakhs in Jaipur | जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों ने हवाला कारोबारी के कर्मचारी से ठगे 20 लाख रुपए, हुए फरार
जयपुरPublished: May 03, 2023 03:51:26 pm
राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से 20 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों ने कारोबारी के कर्मचारी से ठगे 20 लाख रुपए
जयपुर। राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से 20 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला कोतवाली इलाके के बाबा हरिशचंद्र मार्ग का है। जहां बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी एकबारगी सकते में आ गई। बाद में एडिश्नल डीसीपी धर्मेंद सागर व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास के स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है। पुलिस की ओर से ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं।