Fake Vacancy: सावधान! सरकारी नहीं फर्जी है ये बहाली, झारखंड स्वास्थ्य विभाग कर रहा अलर्ट

Last Updated:April 14, 2025, 16:57 IST
Fake Vacancy: झारखंड स्वास्थ्य विभाग में फर्जी वेबसाइट से 3000 से अधिक पदों की बहाली का मामला सामने आया है. विभाग ने इसे फर्जी बताते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है. फर्जी वेबसाइट e-aushadhijharkhand पर …और पढ़ें
झारखंड में फर्जी वेबसाइट से स्वास्थ्य विभाग में बहाली का खुलासा.
हाइलाइट्स
झारखंड में फर्जी वेबसाइट से स्वास्थ्य विभाग में बहाली का बड़ा खुलासा हुआ.झारखंड स्वास्थ्य विभाग में फर्जी विज्ञापन से युवाओं को सतर्क रहने की अपील.झारखंड स्वास्थ्य विभाग में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर ठगी, सावधान रहें.
रांची. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग में बहाली देने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. फर्जी वेबसाइट बनाकर वैकेंसी देने के मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने भी संज्ञान लिया है. जानकारी के अनुसार, e-aushadhijharkhand के नाम से बनाए गए एक वेबसाइट पर 3000 से अधिक की संख्या में बहाली निकली गई है जो पूर्ण रूप से फर्जी है. कई लोगों ने वेबसाइट को देखने के बाद दिग्भ्रमित होकर आवेदन भी किया है और इन्होंने ₹200 का आवेदन शुल्क भी जमा किया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस वेबसाइट को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक आबू इमरान ने युवाओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बने फर्जी विज्ञापन से सावधान रहें. अभियान निदेशक ने कहा कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जो रिक्तियां आई हैं, वहीं सिर्फ सरकारी है। इसके अलावा जहां भी ऐसी रिक्तियां दिख रही है, वह फर्जी तरीके से दिखाई गई है. वेबसाइट पर प्रोजेक्ट मैनेजर के अलावा कई अन्य पदों के लिए बहाली निकली गई है जो पूर्ण रूप से फर्जी है. इस फर्जी बहाली का खंडन करते हुए आयुष विभाग के निदेशक सीमा उदयपुर ने भी निर्देश दिए हैं कि लोग इस फर्जी वेबसाइट से बचें, क्योंकि आयुष विभाग द्वारा कोई भी बहाली नहीं निकल गई है.
फर्जी वेबसाइट पर यह लिखाफर्जी तरीके से बनाए गए वेबसाइट को झारखंड सरकार का वेबसाइट होने का दावा भी किया गया है.वेबसाइट पर लिखा गया है कि, “भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित e- Aushadhi Jharkhand पोर्टल (जो झारखंड सरकार का एक संयुक्त उपक्रम है) को शहरी और ग्रामीण स्तरों पर आयुष मंत्रालय के योजनाओं के तहत दवाओं के भंडारण और स्वास्थ्य सेवाओं के ग्रामीण स्तर पर क्रियान्वयन हेतु पूरे झारखंड में प्रखण्ड स्तर पर संचालन के लिए कई पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. सभी पदों की विस्तृत जानकारी नीचे वर्णित की गई है. सभी पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा कोई अन्य माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा. सभी पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 07/03/2025 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13/04/2025 निर्धारित की गई है”.
कानूनी कार्रवाई की तैयारीबहरहाल अब स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद अब इसको लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए परामर्श किया जा रहा है. मामला साइबर फ्रॉड का है और इस पर आईटी एक्ट और साइबर कानून के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, ऐसे मामलों पर बीएनएस की धाराओं में भी कार्रवाई हो सकती है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
April 14, 2025, 16:57 IST
homejharkhand
सावधान! सरकारी नहीं फर्जी है ये बहाली, झारखंड स्वास्थ्य विभाग कर रहा अलर्ट