False information given about daughter’s abduction, you will be surpri | बेटी के अपहरण की दे दी झूठी सूचना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
झूठी सूचना देने वाले पिता को पुलिस ने पकड़ा
जयपुर
Published: June 08, 2022 06:56:51 pm
अभय कमाण्ड में अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की झूठी सूचना देने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, वृत जमवारामगढ़ शिवकुमार भारद्वाज, थानाधिकारी रामधन सांडीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि 7 जून को अभय कमाण्ड से सूचना मिली थी कि बिलोद निवासी रामचन्द्र मीणा की तेरह साल की नाबालिग बेटी घर पर नहीं है उसका कोई अपहरण कर ले गया हैं। अभय कमाण्ड से सूचना मिलने ही गश्त कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक नेमीचंद को अवगत करवाया गया। इस पर वह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे, तो सूचना देने वाला रामचन्द्र मीणा शराब के नशे में मिला। बेटी के बारे में जानकारी की तो बताया कि उसका अपहरण हो गया है। जिस पर बालिका अंजली की तलाश की गई। पुलिस ने जब तलाश की पत्नी केसन्ता देवी और अंजली मकान के पीछे बैठी हुई मिली। पूछताछ में केसन्ता देवी ने बताया कि उसका पति रामचन्द्र शराब पीकर रात को दस बजे आया था और उसे सब्जी बनाने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो वह गाली गलौच कर मारपीट करने परे उतारू हो गया। उसके डर से वह और उसकी बेटी घर के बाहर जाकर मकान के पीछे बैठ गई। पति ने शराब के नशे में फोेन कर दिया कि उसकी बच्ची का अपहरण हो गया हैं। इस पर पुलिस ने झूठी सूचना देने के मामले में रामचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामचन्द्र (35) पुत्र लालचंद मीणा बिलोद रायसर का रहने वाला हैं।

बेटी के अपहरण की दे दी झूठी सूचना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अगली खबर