जालौर: युवती की पसंद की शादी पर परिजनों ने तोड़ा रिश्ता, रस्म अदा की

Last Updated:April 15, 2025, 16:11 IST
जालोर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज और पारिवारिक मूल्यों पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. नजदीकी रिश्ते में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती को उसके परिजनों ने समाज की ‘इज्जत’ के नाम पर मृत मान लिया.
प्रेम विवाह किया, परिवार ने मृत मान लिया…बेटी की तस्वीर रखकर दी श्रद्धांजलि
हाइलाइट्स
बेटी की शादी पर परिजनों ने तोड़ा रिश्ता.परिजनों ने बेटी की बारहवीं की रस्म अदा की.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
जालौर. जालोर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती द्वारा अपने नजदीकी रिश्तेदार से शादी करने पर परिजनों ने उसे मृत मान लिया. इतना ही नहीं, बेटी की तस्वीर रखकर उसकी बारहवीं की रस्म अदा की गई और सार्वजनिक रूप से उसके साथ हर संबंध तोड़ने की घोषणा भी कर दी गई. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मामला जालौर शहर का है. युवती दूर के रिश्ते में मामा और बुआ के परिवार से जुड़े युवक के साथ बीते 2 अप्रैल की रात घर से भाग गई थी. परिजनों ने अगले दिन यानी 3 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब पांच दिन पहले दोनों प्रेमी थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है. साथ ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की.
मनपसंद से की शादी, घर वालों ने तोड़ा रिश्तापुलिस की मदद से दोनों को युवक के घर पहुंचा दिया गया. हालांकि, युवती के परिजनों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे अपने फैसले पर अडिग रहे. इससे आहत परिजनों ने रविवार को बेटी की तस्वीर रखकर बारहवीं की रस्म निभाई और सार्वजनिक रूप से उसका अंतिम संस्कार जैसा आयोजन कर डाला. श्रद्धांजलि सभा के दौरान एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें परिजन कहते नजर आ रहे हैं कि ‘इस लड़की ने समाज में हमारा सिर झुका दिया है, इसलिए आज से इसका हमारे परिवार से कोई रिश्ता नहीं.’
अब यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कोई इसे परिजनों की भावनाओं से जोड़ रहा है, तो कोई इस परंपरा को अमानवीय करार दे रहा है. समाज में रिश्तों, परंपराओं और युवा पीढ़ी की सोच के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 16:11 IST
homerajasthan
बेटी ने अपनी मनपसंद से की शादी, परिजनों ने की अंतिम संस्कार की रस्में