family came to separate and left churu police station together know how

Last Updated:May 02, 2025, 12:49 IST
महिला थाना पुलिस की काउसलिंग की बदौलत दो परिवारों ने फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया. महिला थाना अधिकारी कमला ने बताया कि मामूली से अनबन के कारण दोनों परिवार एक-दूसरे से अलग होना चाहते थे.X
काउसलिंग लाई रंग
हाइलाइट्स
महिला थाना पुलिस की काउंसलिंग से दो परिवार फिर साथ आए.रुस्तम और मोहसिन की शादी 2014 में रुक्सार और नपिशा से हुई थी.काउंसलिंग के बाद दोनों परिवारों ने फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया.
चूरू:- चूरू की महिला थाना पुलिस की काउंसलिंग रंग ला रही है, जहां महिला थाना पुलिस की काउसलिंग का असर यह रहा कि यहां आए थे तो दो परिवार अलग होने, लेकिन महिला थाना पुलिस की काउसलिंग की बदौलत दोनों परिवारों ने फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया. महिला थाना अधिकारी कमला ने बताया कि हेतमसर निवासी रुस्तम और मोहसिन की शादी साल 2014 में चूरू की रुक्सार और नपिशा से हुई थी.
मामूली मनमुटाव को लेकर दर्ज कराया था मुकदमाथानाधिकारी ने बताया कि रुक्सार को एक बच्चा है, तो वही नपिशा के दो बच्चे हैं. 12 अप्रैल को दोनों ने थाने में मामूली मनमुटाव के बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया था. लेकिन महिला थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले एक काउसलिंग और अब दूसरी काउसलिंग के लिए दोनों पक्ष को बुलाया था. महिला थाना के हेडकॉस्टेबल सुरेंद्र रेडू द्वारा की गयी एक लंबी और सफल काउंसलिंग के बाद दोनों परिवारों ने फिर से एक साथ रहने और घर बसाने का निर्णय लिया है.
एक-दूसरे की भावनाओं की करें कद्र महिला थानाधिकारी कमला ने कहा रिश्तों में एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए. थानाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में देखा जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद पति-पत्नी के द्वारा बड़े और ऐसे गलत कदम उठा लिए जाते हैं कि रिश्तों में खटास और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है सयंम के साथ पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करें.
थाने पहुंचे दो परिवारों में दोनों युवक रुस्तम और मोहसिन भाई-भाई हैं, तो वहीं रुक्सार और नपिशा दोनों सगी बहने हैं. थानाधिकारी ने कहा कि जरूरी है कि पति-पत्नी एक दूसरे को भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच समय दें और एक दूसरे को समझें. उन्होंने कहा कि बातचीत से हर समस्या का समाधान होता है, ऐसे में जरूरी है कि संवाद जारी रहे.
Location :
Churu,Rajasthan
homerajasthan
महिला थाना पुलिस की काउसलिंग से टूटने से बचे दो परिवार, जानें पूरा मामला