Entertainment

फेमस हीरोइन का पहले पति से तलाक, फिर 4 बेटियों के सुपरस्टार पिता से प्यार, बिना शादी के बनीं 2 बेटियों की मां

home / photo gallery / entertainment /

फेमस हीरोइन का पहले पति से तलाक, फिर 4 बेटियों के सुपरस्टार पिता से प्यार, बिना शादी के बनीं 2 बेटियों की मां


आज बॉलीवुड से ज्यादा लोग साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं. दर्शकों को दक्षिण की स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि वहां का कंटेंट भी काफी पसंद आता है. यही वजह है कि हिंदी सिनेमा के कई स्टार अब साउथ सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं, कोई विलन बनकर तो कोई सपोर्टिंग रोल में. लेकिन ये भी सच है कि बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पहले साउथ में अपने अभिनय का परचम लहराया और फिर वे हिंदी पर्दे पर दिखीं. इनमें रेखा, हेमा मालिनी, वैजयंती माला, जया प्रदा और श्रीदेवी जैसे बड़े नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साउथ सिनेमा में काम किया था और फिर वे देशभर के लोगों के दिलों में बस गईं. बहरहाल, इस आर्टिकल में हम एक ऐसी साउथ हीरोइन के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने 1930 से 40 के दशक में दक्षिण की फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उनके पीक करियर पर तब रोड़ा बनी जब उन्हें एक साउथ के शादीशुदा सुपरस्टार से प्यार हो गया.

01

Pushpavali-2023-12-c376444797d414b3672004e3f31dc1f3

दरअसल, यहां हम बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस पुष्पावली के बारे में बात कर रहे हैं जो एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की मां थीं. तस्वीर में दिख रही हीरोइन कोई और नहीं बल्कि पुष्पावली हैं जो अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं.पुष्पावली ने मुख्य तौर पर तमिल और तेलुगु सिनेमा की में काम किया.

02

 वे 'संपूर्ण रामायणम' में सीता का किरदार निभाकर खूब मशहूर हुईं थी और उनका ये किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. पुष्पावली की 1942 में तेलुगु फिल्म 'बाला नागम्मा' सबसे बड़ी हिट साबित हुई. वहीं 1947 की फिल्म 'मिस मालिनी' में उनके किरदार को लोगों द्वारा पसंद नहीं किया गया था.

वे ‘संपूर्ण रामायणम’ में सीता का किरदार निभाकर खूब मशहूर हुईं थी और उनका ये किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. पुष्पावली की 1942 में तेलुगु फिल्म ‘बाला नागम्मा’ सबसे बड़ी हिट साबित हुई. वहीं 1947 की फिल्म ‘मिस मालिनी’ में उनके किरदार को लोगों द्वारा पसंद नहीं किया गया था.

03

Pushpavali missmalini movie-2023-12-4f852f1faf37667ada8e0fb56bc03132

रेखा की मां पुष्पावल्ली की 1940 में शादी हुई, लेकिन वो रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और 6 साल में उनका पहला विवाह टूट गया. इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दिया और तभी उनके जीवन एक नया मोड़ आया जब उन्हें फिल्म ‘मिस मालिनी’ मिली

04

 मिस मालिनी में उनके हीरो साउथ के जाने- माने अभिनेता जेमिनी गणेशन थे और पर्दे पर इनेक बीच काफी रोमांटिक सीन हुए थे. इसके बाद दोनों स्टार असल जिंदगी में भी रिलेशनशिप में आ गए लेकिनये रिश्ता शादी के मोड़ तक नहीं पहुंचा. जेमिनी कभी भी पुष्पावली को अपनी वाइफ का दर्जा नहीं दे सके थे, क्योंकि वे पहले से शादीशुदा थे और फर्स्ट वाइफ से अलग नहीं होना चाहते थे.

मिस मालिनी में उनके हीरो साउथ के जाने- माने अभिनेता जेमिनी गणेशन थे और पर्दे पर इनेक बीच काफी रोमांटिक सीन हुए थे. इसके बाद दोनों स्टार असल जिंदगी में भी रिलेशनशिप में आ गए लेकिनये रिश्ता शादी के मोड़ तक नहीं पहुंचा. जेमिनी कभी भी पुष्पावली को अपनी वाइफ का दर्जा नहीं दे सके थे, क्योंकि वे पहले से शादीशुदा थे और फर्स्ट वाइफ से अलग नहीं होना चाहते थे.

05

हालांकि, जेमिनी गणेशन ने पुष्पावली का साथ नहीं छोड़ा और दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अभिनेत्री बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गईं. बाद में पुष्पावली ने 2 जुड़वा बेटियों को जन्म दिया जिनमें से एक का नाम राधा और दूसरी रेखा हैं. जेमिनी और पुष्पावली की दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया में आई. लेकिन शोहरत रेखा को मिली और आज भी वो एक एवरग्रीन स्टार हैं.

हालांकि, जेमिनी गणेशन ने पुष्पावली का साथ नहीं छोड़ा और दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अभिनेत्री बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गईं. बाद में पुष्पावली ने 2 जुड़वा बेटियों को जन्म दिया जिनमें से एक का नाम राधा और दूसरी रेखा हैं. जेमिनी और पुष्पावली की दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया में आई. लेकिन शोहरत रेखा को मिली और आज भी वो एक एवरग्रीन स्टार हैं.

06

Pushpavali gamini ganeshan (1)-2023-12-3b2b7694188790a7da0fa2502e445dbf

आपको बता दें कि जेमिनी गणेशन के भीतर पुष्पावली के लिए प्यार की फीलिंग्स तब उमड़ी जब वे 4 बेटियों के पिता बन चुके थे और यही वजह है कि वे अपनी को-स्टार को पत्नी का दर्जा देने में झिझक रहे थे. रेखा ने अपने जीवन का अधिकांश समय अपनी मां पुष्पावल्ली के साथ ही गुजारा. साल 1991 में 65 वर्ष की आयु में रेखा की मां का निधन हो गया था.

07

रेखा ने 12 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फिल्म इंति गुट्टू से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म 1970 में सावन भादों रिलीज हुई थी.

रेखा ने 12 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फिल्म इंति गुट्टू से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म 1970 में सावन भादों रिलीज हुई थी.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj