Vehicle Theft Gang Caught, 14 Bikes Recovered – वाहन चुराने वाला गिरोह पकड़ा, 14 बाइक बरामद

भांकरोटा थाना पुलिस की कार्रवाई

भांकरोटा थाना पुलिस ने शहर में दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 मोटरसाईकिल ब रामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्व किया हैं। गिरोह में शामिल वाहन चोर मोटरसाइकिलें चुराकर महज 5 से 6 हजार रुपए में बाल अपचारी और एक अन्य व्यक्ति से सौदा कर बेचता था।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नवल सिंह (22) निवासी गांव लसाड़िया, फागी जयपुर है। दूसरा गजानंद जाट (22) टोंक जिले के मालपुरा तहसील में केरवा गांव का रहने वाला है। इसके अलावा तीसरा पकड़ा गया आरोपी 16 साल का बालअपचारी है। यह गैंग तीन महीने से वाहन चोरी की वारदात कर रही थी। तोमर ने बताया कि पिछले दिनों वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए भांकरोटा थानाप्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। एएसआई राजेंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल मनाराम व कांस्टेबल कृष्णचंद व कर्ण सिंह की टीम ने मुखबिरों से सूचना जुटाई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब गैंग का पता चला। आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें शहर के भांकरोटा, बगरू, विश्वकर्मा, मानसरोवर, सदर थाना इलाकों में कई वाहन चोरी करना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी गजानंद जाट मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की वर्कशॉप चलाता है। नवल किशोर इन चुराई हुई गाड़ियों को गजानंद और उसके लड़के को पांच से छह हजार रुपए में बेचता था। इसके बाद गाड़ियों को काटकर महंगे पार्टस बाजार में बेच देते थे। पुलिस का मानना है कि गिरोह से और भी वाहन बरामद किए जा सकते हैं।