खौफनाक हिंसा में बदली पारिवारिक रंजिश, चचेरे भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Last Updated:October 11, 2025, 15:51 IST
Alwar News: अलवर के बख्तल चौकी क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश ने हिंसक रूप धारण कर लिया. देसूला निवासी चचेरे भाई करण और चिंटू मल्होत्रा पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. करण की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चिंटू गंभीर रूप से जख्मी है और वेंटिलेटर पर है. घटना के बाद जिला अस्पताल पुलिस छावनी में बदल दिया गया और स्थानीय लोग तथा वीएचपी के कार्यकर्ता न्याय की मांग करने पहुंचे. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
ख़बरें फटाफट
अलवर में दो चचेरे भाइयों पर हुए हमले में एक की मौत
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में बख्तल चौकी के समीप एक पारिवारिक रंजिश ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जब दो चचेरे भाइयों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. हमले में घायल हुए देसूला निवासी करण मल्होत्रा की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई चिंटू मल्होत्रा गंभीर रूप से जख्मी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया, जिसके चलते जिला अस्पताल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और न्याय की मांग उठाई.
यह घटना बख्तल चौकी क्षेत्र के देसूला इलाके में शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई. मृतक करण मल्होत्रा (28 वर्ष) और चिंटू मल्होत्रा (25 वर्ष) चचेरे भाई थे, जो एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे. दोनों के बीच पुरानी पारिवारिक रंजिश थी, जो संपत्ति विवाद और व्यक्तिगत मतभेदों पर आधारित थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रंजिश भड़कते ही कुछ हमलावरों ने दोनों भाइयों पर चाकू और तेजाब जैसी चीजों से हमला बोल दिया. करण को कई जगह गंभीर चोटें आईं, जबकि चिंटू को सिर और छाती पर गहरे घाव हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी बख्तल चौकी पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया.
घायल चिंटू की स्थिति अब भी है नाजुक
अस्पताल पहुंचने पर करण की हालत नाजुक थी. डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन भारी खून बहने के कारण शनिवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. चिंटू की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. मृतक के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया, जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की. मौत की खबर फैलते ही परिवार और स्थानीय निवासियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे और आरोपी गिरोह पर तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. नारेबाजी के बीच वीएचपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर परिवार का साथ दिया. उन्होंने प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की और कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सद्भाव को खतरे में डाल रही है.
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है
घटना के बाद अलवर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एसपी (ग्रामीण) डॉ. आलोक वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों में से दो-तीन परिवार के ही रिश्तेदार हैं, जो रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है, लेकिन हम इसे हत्या के प्रयास के रूप में दर्ज कर रहे हैं. आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे. अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.. हाल ही में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के दो-तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई. वीएचपी ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की चेतावनी दी है, जबकि परिवार ने न्याय के लिए हाईकोर्ट जाने का मन बना लिया है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
खौफनाक हिंसा में बदली पारिवारिक रंजिश, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर