Entertainment
15 साल बड़े डायरेक्टर संग लिव-इन में रही नामी एक्ट्रेस, सताता था मौत का डर, हुआ कत्ल, दागदार बना बॉलीवुड

04
राजकुमार के साथ उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘साहब बहादुर’, ‘कुदरत’, ‘हाथों की लकीरें’ और ‘हंसते जख्म’ जैसी बड़ी फिल्में भी की. फिल्मों के अलावा अगर बॉलीवुड में उनकी पहचान बनी तो चेतन आनंद से. देवानंद के डायरेक्टर भाई चेतन आनंद फिल्म डायरेक्टर थे, जिनके साथ प्रिया राजवंश का नाम लंबे समय तक जुड़ा रहा.