1 फोन के बाद एक झटके में उजड़ गई थीं फेमस फूड ब्लॉगर चटोरी रजनी की हंसती-खेलती जिंदगी

Last Updated:April 09, 2025, 21:32 IST
दिल्ली की फेमस फूड ब्लॉगर रजनी जैन यानी चटोरी रजनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके इकलौते बेटे तरण की 16 साल की उम्र में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. अब रजनी ने बताया कि उस दिन क्या हुआ था, जिस दिन …और पढ़ें
सोशल मीडिया के जरिए बनाई है पहचान
हाइलाइट्स
रजनी जैन के बेटे की 16 साल की उम्र में मौत हुई.रजनी ने बेटे की मौत के दिन का अनुभव साझा किया.बेटे की मौत की खबर सुनते ही रजनी ने फोन तोड़ दिया.
नई दिल्ली. फेमस फूड ब्लॉगर रजनी जैन के बेटे तरण की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. हर कोई उस वक्त उन्हें सपोर्ट कर रहा था. बेटे की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत को रजनी शायद ही कभी भूल पाए. अब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उस दौरान क्या हुआ था.
यूट्यूबर चटोरी रजनी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. सामने आए इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि जिस दिन तरन का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन उन्हें शुरू से ही कुछ अजीब लग रहा था. वह दिन की शुरुआत से ही बेचैन थीं. उस दिन हव वह मंदिर गईं, शाम को मॉल भी गईं, वीडियो कॉल पर उन्होंने अपने बेटे को भी देखा था. साथ ही बेटे से पूछा था कि वह कौन-सी चॉकलेट खाना चाहता है.
‘तुम काम नहीं करोगी तो फिल्म बंद कर दूंगा’, एक्ट्रेस के न कहने पर भड़क उठे थे यश चोपड़ा, रिलीज हुई बनी मास्टरपीस
कहीं न कहीं लगा वो दर्द में हैवीडियो में रजनी ने बताया है कि उन्हों ने आखिरी बार वीडियो पर अपने बेटे से बात की थी. उस वक्त उन्हें अपने बेटे के चेहरे पर कुछ दर्द महसूस हो रहा था. रजनी ने बताया कि नेटवर्क की परेशानी की वजह से कॉल कट गया और जब वह मॉल से वापस घर आईं तो उन्हें तरण के एक्सीडेंट की खबर मिली. वो मंजर उनके लिए सबसे बुरा था. उन्होंने बताया कि जब वह मॉल से घर वापस आ रही थी, तब उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा दर्द में है.
बेटे की मौत की खबर ने तोड़ दिया थारजनी ने वीडियो में बताया कि जब उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली उस वक्त वह सब कुछ भूल गई थीं. उन्होंने ये सुनते ही अपना फोन तोड़ दिया था. वह बस रोने लगीं. तब अचानक उनके बेटे की आवाज उन्हें सुनाई दीं, उसने उनसे कहा कि वो उसे जाने दे. रजनी ने ये भी बताया कि उस दिन उनके पति शहर से बाहर गए हुए थे. कुछ अजीब महसूस होने पर रजनी ने कहा भी कि वह वापस आ जाए. लेकिन फ्लाइट्स की प्रॉब्लम के चलते वह नहीं आ सके.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 21:32 IST
homeentertainment
सुबह से ही चटोरी रजनी को हो रही थी घबराहट, मंदिर गईं, मॉल भी गईं…