Rajasthan Live News : अब कोटा के जंगल धधके, हत्या से आक्रोशित किसानों ने आज करेंगे महापंचायत, पढ़ें ताजा अपडेट

Last Updated:April 05, 2025, 09:50 IST
Rajasthan Live News Update : राजस्थान में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. प्रदेश में जगह-जगह जंगलों में आग धधक रही है. वहीं ब्यावर में किसान की हत्या से लोगों में आक्रोश भड़क रहा है. वक्फ बिल पर मुस्लिम समु…और पढ़ें
राजस्थान में जंगलों में आग का सिलसिला तेज होता जा रहा है.
हाइलाइट्स
राजस्थान में गर्मी बढ़ने से जंगलों में आग लग रही है.ब्यावर में किसान की हत्या से आक्रोशित किसानों ने महापंचायत बुलाई.कोटा के दर्रा जंगलों में आग 21 किमी तक फैल चुकी है.
Rajasthan Today Weather Update : अप्रेल माह के शुरू होते ही राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे होने लग गए हैं. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा होने लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज बाड़मेर, जैसलमेर और उनके आसपास के क्षेत्रों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कहीं-कहीं हीटवेव और लू चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं.
Pali Live News Update : आक्रोशित किसान आज करेंगे महापंचायतपाली से सटे ब्यावर जिले के जैतारण इलाके में किसान की निर्मम हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. किसान के आक्रोशित परिजनों और किसानों आज तीसरे दिन भी शव नहीं उठाया है. किसानों ने पोस्टमार्टम के बाद पुलिस कार्रवाई पर संदेह जताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया है. मामले को लेकर आज जैतारण में किसान महापंचायत बुलाई गई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन किसान के परिजन पुलिस की ओर से बताई जा रही हत्या की वजह को सही नहीं मान रहे हैं. खेत की रखवाली कर रहे इस किसान की गुरुवार अलसुबह गोली मार हत्या कर दी गई थी.
Kota Live News Update : कोटा में दर्रा के जंगलों में लगी आग फैलीगर्मी आते ही राजस्थान में जंगलों में आग लगने का सिलसिला तेज हो गया है. माउंट आबू, दौसा, अलवर और उदयपुर के बाद कोटा के दर्रा के जंगलों में भड़क गई है. इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इसके कारण यह आग अब करीब 21 किलोमीटर के एरिया में फैल चुकी है. आग से जंगली जीव जंतुओं को भी खतरा बढ़ता जा रहा है. दर्जनभर दमकलों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
Tonk Live News Update : वक्फ बिल के खिलाफ भड़क रहा आक्रोशदेश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान में कई जगह मुस्लिम समुदाय में वक्फ बिल के खिलाफ गुस्सा भड़कने लग गया है. वक्फ बिल को लेकर शुक्रवार को टोंक में पटेल सर्किल पर धरना दिया गया. इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं. इस धरने में कासिफ जुबैरी समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता मौजूद रहे. धरने को देखते हुए वहां पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे. टोंक की तरह प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी विरोध की खबरें सामने आई हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 09:50 IST
homerajasthan
राजस्थान : कोटा के जंगल धधके, हत्या से आक्रोशित किसानों ने आज करेंगे महापंचायत



