इस लड़के की उंगलियों की जादूगरी देखकर आप हो जाएंगे हैरान, कागज पर उकेर देता है बोलते हुए पोर्ट्रेट, VIDEO

राहुल मनोहर/सीकर. इंसान का हुनर उम्र और पैसों का मौहताज नहीं होता बस उस सटीक समय के तकाजे की जरूरत होती है जिसमें इसे और भी तराशा जा सकता है. आज हम बात कर रहे हैं सीकर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर छोटे से गांव पचार में रहने वाले आर्टिस्ट पंकज कुमावत की. पंकज कुमावत ने कोरोना काल के फ्री समय का सदुपयोग करते हुए स्वयं की कला को ऐसा तराशा की आज इसके चर्चे पुरे जिले में है. केवल एक कच्ची पेंसल से सादा पेपर पर अपनी अंगुलियों की जादूगरी से ऐसी चित्रकारी की उन्हें देख कर हर कोई दंग रह जाता है.
साधारण से परिवार में रहने वाले पंकज के अंदर छुपा आर्टिस्ट तब बाहर आया जब उसने कोरोना के समय में जन जागरूकता के लिए अपने हाथों से स्लोगल बना कर लोगों के बीच पहुंचाना शुरू किया. सुरक्षा और कोरोना से बचाव के संदेश देते चित्र बना दीवारों पर चस्पा करने शुरू किए. लोगों को उनके संदेश बेहद अच्छे लगे तब पंकज ने अपने इस कार्य को आगे बढ़ाया और साधा पेपर पर अच्छे अच्छे पोट्रेट उकेरने लगा
सीखने में यूट्यूब से मिली मदद
इंटरनेट के जमाने में इसका उचित उपयोग किया जाए तो यह गुरुजन का अक्स बनकर भविष्य संवारने में भी मददगार साबित हो सकता है. घर में ड्राइंग सामग्री उपलब्ध होने से उन्हीं को काम में लेकर तस्वीरों की शुरूआत की. पंकज को शुरुआती समय में कई परेशानियां आई तो यूट्यूब का सहारा लिया. यूट्यूब चैनल से उन्हें काफी मदद मिली. पेंटिंग में काम आने वाली सभी उपकरणों के बारे में बारीकी से जाना बाद में अपनी बचत से उन्हें खरीद कर धीरे धीरे अपनी मेहनत को संवारने लगी.
छोटे से गांव के लड़के की आमेर महल में लगी थी पेंटिंग
छोटे से गांव पचार में रहने वाले पंकज कुमावत की पेंटिंग आमेर महल और अल्बर्ट हॉल में लगी है. पूरे देश भर से चुनिंदा चित्रकारों की पेंटिंग की एग्जीबिशन डिजिटल बाल मेला द्वारा जयपुर के आमेर महल में लगाई गई थी जिसमें पंकज की पेंटिंग ने तीसरा नंबर प्राप्त किया जिस पर उनकी उत्कृष्ट पेंटिंग को लेकर राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने उनका सम्मान भी किया था. इसके साथ ही पंकज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अनेकों राजनेताओं की पेंटिंग बनाकर डिजिटल बाल मेला द्वारा इन राजनेताओं को दी गई है.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 14:51 IST