फेमस पर्सनालिटी : राजसी ठाठ में भी सादगी की मिसाल! बीकानेर की बाईसा की कहानी, जो बनीं सबसे अमीर विधायक

Last Updated:December 11, 2025, 17:48 IST
Bikaner News : राजस्थान यूं तो राजसी ठाठ के लिए जाना जाता है. आज हम जानेंगे कि राजस्थान में वो कौन महिला विधायक हैं जिनके पास अकूत संपत्ति है. सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व से 2008, 2014, 2018 और 2023 में विधायक बनीं. वे 100 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं. जानें उनके बारे में…
बीकानेर की सिद्धि कुमारी चौथी बार विधायक बनी हैं. बीकानेर पूर्व सीट से 2008, 2014, 2018 और अब 2023 में विधायक चुनी गईं. उनका जनता से सीधा जुड़ाव है. जनता की हर समस्या को अपने कार्यालय में सुनती हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य भी करवाती हैं. कई बार तो जमीनी स्तर पर वह खुद खड़े होकर काम करवाती हैं और कई बार उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने के लिए खुद झाड़ू भी लगाए हैं.

सिद्धि कुमारी राजस्थान के सबसे अमीर विधायक में हैं. उनकी प्रॉपर्टी करोड़ों में है. बीकानेर राजघराने की राजकुमारी सिद्धि सबसे अमीर महिला विधायक हैं. इनके पास 100 करोड़ से अधिक की संपति है और वे आलीशान महल में रहती हैं. इनके पास साल 2018 में 4.67 करोड़ की संपत्ति थी. सिद्धि कुमारी के चुनाव शपथ पत्र 2023 में बताया गया है कि इनके पास 30 लाख रुपए नकदी, 16 करोड़ 52 लाख की चल संपत्ति में एफडी, शेयर, जेवरात और बैंक जमा शामिल है. सिद्धि कुमारी की माता और दादी का निधन हो जाने के बाद उन्हें पैतृक और ननिहाल में संपत्ति में हिस्सा मिला है, जिससे सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति में पांच साल 95 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. सिद्धि कुमारी के पास तीन आवासीन भवन, 34 करोड़ रुपए का करणी भवन पैलेस, मुम्बई में जगमोहनदास मार्ग पर 27 करोड़ का फ्लैट और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में 1 करोड़ 24 लाख रुपए का फ्लैट भी है। इनकी पुश्तैनी संपत्ति में जेवरात व 3 करोड़ 67 लाख रुपए का जूनागढ़ प्राचीन संग्रहालय भी शामिल है.

6 अक्टूबर 1973 को नई दिल्ली में जन्मी सिद्धि कुमारी ने अभी तक शादी नहीं की हैं. वह जनता के बीच जब भी आती है तो अपनी देशी और मारवाड़ी भाषा में ही बातचीत करती हैं. जिससे जनता से उनका सीधा जुड़ाव हो जाता है. उनका व्यक्तित्व हमेशा से विनम्र और मर्यादा से भरा रहा है. सिद्धि कुमारी कई बार शूट पहने हुए नजर आती हैं. स्टाइलिट शूट में काफी अलग भी दिखती हैं.
Add as Preferred Source on Google

सिद्धि कुमारी को पेंटिंग और संग्रहालय से खासा लगाव रहा है. जब भी फ्री समय होती है तो पेंटिंग करने का शौक रखती है और संग्रहालय को देख कर पुराने समय की यादों को ताजा करती हैं. वे सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है. वे हमेशा शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन को लेकर कई कार्य करवाती रहती हैं. जिससे बीकानेर को नई पहचान मिल सके.
First Published :
December 11, 2025, 17:48 IST
homerajasthan
राजसी ठाठ में भी सादगी की मिसाल! बीकानेर की ‘बाईसा’, सबसे अमीर विधायक की कहानी



