फेमस सिंगर ने करियर में दिए हैं एक से बढ़कर एक गाने.

Last Updated:March 21, 2025, 04:01 IST
फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बेहतरीन गाने गाए हैं. सिंगर की असल जिंदगी की कहानी भी काफी …और पढ़ें
टैलेंट के दम पर बनाई है पहचान
हाइलाइट्स
अलका याग्निक ने बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की.परिवार की चेतावनी के बावजूद अलका ने शादी की.शादी के बाद अलका और नीरज ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाया.
नई दिल्ली. अलका याग्निक ने अपने सिंगिंग करियर में तकरीबन 1,114 फिल्मों में 2,486 हिंदी गाने गाए. उनकी शादी साल 1989 में शिलांग के बड़े बिजनेसमैन नीरज कपूर से हुई थी. इस शादी से दोनों एक बेटी स्येशा कपूर भी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने परिवार से बगावत करके शादी की थी. काफी समय से वह अपने पति से दूर रह रही हैं.
80 के दशक की जानी मानी सिंगर अल्का ने अपने 4 दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. उनका नाम 3 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. 90 के दशक में उन्होंने अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया था.
धर्मेंद्र-विनोद खन्ना की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने रखी थी ‘शोले’ की नींव, 4 साल पहले भी बजा था हीमैन का डंका
ट्रेन में हुआ थी पहली मुलाकातअलका और नीरज पहली बार ट्रेन में ही मिले थे. देखते ही देखते दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वे प्यार में पड़ गए. शादी से पहले दोनों ने अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी और दोनों परिवार नजदीक आने लगे. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि जब नीरज और अलका ने शादी करने का मन बनाया तो दोनों के माता-पिता ने उनके फैसला का स्वागत किया. लेकिन दोनों के अलग-अलग फील्ड में करियर को देखते हुए दोनों के घरवालों ने शादी से पहले मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें संदेह था कि ये शादी नहीं चलेगी.
परिवार ने दी थी चेतावनीकहा जाता है कि अलका और नीरज कपूर जब शादी के बारे में सोच रहे थे, उस दौरान ही दोनों के घरवालों ने उनकी शादी को लेकर उन्हें चेतावनी दी थी. अटकलों की मानें तो दोनों के माता-पिता ने उन्हें सुझाव दिया था कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चल पाते. इसमें रिश्ता टूटने की संभावना रहती हैं. लेकिन दोनों उस वक्त प्यार में थे और दोनों ने मनमर्जी से शादी रचा ली. लेकिन आखिर में वही हुआ जो उनके माता-पिता ने कहा था.
बता दें कि नवभारतटाइम्स.कॉम में प्रकाशित साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताकि शादी के बाद अल्का के पति शिलांग से मुबंई शिफ्ट हो गए थे और वहीं अपना बिजनेस शुरू किया था. लेकिन बिजनेस उतना खास नहीं जमा और घाटा हो गया. इसके बाद वह फिर से शिलांग में ही बिजनस करने लगे. इस तरह के दोनों एक दूसरे से कोसों दूर चले लेकिन दोनों हमेशा एक दूसरे की करीब रहे. कुछ वक्त ऐसा भी आया जब 3-4 साल तक मन मुटाव भी रहा लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका.आज दोनों शानदार कपल के रूप में फेमस हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
ट्रेन में बिजनेसमैन को दे बैठीं दिल, परिवार के खिलाफ जाकर रचाई शादी