फेमस सिंगर-उनके बच्चों को मिल रहीं जान से मारने की धमकी, लोग भेज रहे अश्लील फोटोज, वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

Last Updated:December 11, 2025, 21:35 IST
पैन इंडिया सिंगर चिन्मयी श्रीपदा को पिछले कई समय से परेशान किया जा रहा है. सिंगर ने आरोप लगाया कि कई लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही उनकी न्यूड मॉर्फ्ड इमेज भेज रहे हैं. चिन्मयी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है और अपनी आपबीती को वीडियो शेयर कर बताई है.
ख़बरें फटाफट
चिन्मयी श्रीपदा को जान से मारने की धमकी मिल रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @chinmayisripaada)
मुंबई. सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है. इतना ही नहीं उन्होंने अलग-अलग तरह से परेशान किया जा रहा है. चिन्मयी ने परेशान करने और धमकी देने वालों के नाम लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है. चिन्मयी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार से शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होने वीडियो में बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
चिन्मयी श्रीपदा ने बताया कि उनके पति, फिल्ममेकर और एक्टर राहुल रविंद्रन ने कुछ हफ्ते पहले मंगलसूत्र पर टिप्पणी की थी. इसके बाद से उनके और उनके परिवार के खिलाफ ट्रोलिंग बढ़ गई है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर मॉर्फ की गई तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मुझे एक पेज से मॉर्फ की गई तस्वीर मिली और मैंने पुलिस को टैग किया- कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं, यह मुद्दा नहीं है.”
चिन्मयी श्रीपाद ने वीडियो में कहा, “मुझे गालियां दी गईं, मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई, मैंने ट्विटर स्पेसेस पर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने कहा कि जो महिलाएं उन्हें पसंद नहीं, उन्हें कभी बच्चे नहीं होने चाहिए, और अगर हो जाएं तो उनके बच्चों को मर जाना चाहिए. वहां मौजूद पुरुषों ने इस पर तालियां बजाईं और हंसी उड़ाई.”
चिन्मयी ने कहा, “जब से मैंने अपने साथ हुए शोषण का नाम लिया है, तब से मुझे परेशान किया जा रहा है. ” चिन्मयी ने आगे कहा कि जब से उन्होंने एक गीतकार द्वारा किए गए उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात की है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों ने मुझे गालियां दी हैं; उन्हें पॉलिटिकल ग्रुप्स द्वारा पैसे दिए गए हैं. आज एक खास ट्वीट में मेरी मॉर्फ की गई न्यूड फोटो शेयर की गई. मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि महिलाएं जान सकें कि ऐसी चीजें होती हैं, पुरुष हमें सार्वजनिक जगहों से बाहर करने के लिए ऐसा करते हैं.”
View this post on Instagram



