फेमस स्ट्रीट फूड: दोस्तों के साथ भीलवाड़ा में घूमने की सबसे अच्छी जगहें, भीलवाड़ा की ये टॉप 5 चौपाटियां देखें

Last Updated:December 08, 2025, 19:58 IST
भीलवाड़ा की टॉप 5 चौपाटियां : वस्त्र नगरी भीलवाड़ा अब फूड लवर्स का नया हब बन चुका है. शहर की चौपाटियां शाम ढलते ही चाट, मोमोज, पिज्जा और देसी फ्लेवर की खुशबू से महक उठती हैं. स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक, हर किसी का फेवरेट हैंगआउट स्पॉट बन चुकी ये चौपाटियां युवाओं की शामों को स्वाद और मस्ती से भर दे रही हैं.
भीलवाड़ा : वस्त्र नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले भीलवाड़ा में अब फूड कल्चर भी तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. खासकर युवाओं और दोस्तों के साथ घूमने वालों के लिए शहर की चौपाटियां आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन चुकी हैं. शाम होते ही इन चौपाटियों पर चाट, गोलगप्पे, मोमोज, पिज्जा, बर्गर और देसी स्ट्रीट फूड की खुशबू लोगों को खींच लाती है. शहर के हर कोने में अलग-अलग स्वाद वाली चौपाटियां मौजूद हैं, जो न सिर्फ खाने के शौकीनों बल्कि घूमने-फिरने वाले युवाओं के लिए भी पसंदीदा ठिकाना बन गई हैं.

भीलवाड़ा शहर के सरस्वती सर्कल के निकट स्थित हॉट पिज्जा चौपाटी खासतौर पर स्टूडेंट्स के बीच बेहद फेमस है. आसपास कोचिंग संस्थान और शहर के दो बड़े सरकारी कॉलेज होने के कारण यहां युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पिज्जा, बर्गर, फ्राइज़, पास्ता और कोल्ड ड्रिंक्स की भरपूर रेंज मिलती है. कम कीमत और अच्छा स्वाद इस चौपाटी को छात्रों की पहली पसंद बनाता है. पढ़ाई की थकान मिटाने के लिए यह जगह युवाओं का सबसे फेवरेट अड्डा बन चुकी है.

भीलवाड़ा शहर के पश्चिम क्षेत्र की पटरी पार रहने वाले लोगों के लिए पन्नाधाय सर्किल चौपाटी काफी पसंद की जाती है. इस इलाके में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग रहते हैं जो कामकाज के सिलसिले में भीलवाड़ा आए हुए हैं. ऐसे में यह चौपाटी उनके लिए सस्ता, स्वादिष्ट और आसान विकल्प बन गई है. यहां खासतौर पर उत्तर भारतीय के साथ-साथ साउथ इंडियन फूड की भी अच्छी रेंज देखने को मिलती है. शाम होते ही यहां मजदूर, नौकरीपेशा और युवा वर्ग की अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है.
Add as Preferred Source on Google

भीलवाड़ा शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित हरी सेवा धाम के पीछे की चौपाटी भी युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. शहर के बीचों-बीच होने के कारण यहां आसपास के कॉलेज विद्यार्थी, ऑफिस से लौटते कर्मचारी और परिवार के लोग आसानी से पहुंच जाते हैं. यहां चाइनीज फूड, छोले-कुलचे, इडली-डोसा, चाय और जूस जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. खुले माहौल और रोशनी से सजी यह चौपाटी शाम के समय बेहद खुशनुमा नजर आती है, जहां लोग खाने के साथ-साथ समय भी बिताते नजर आते हैं.

भीलवाड़ा शहर के लव गार्डन के बाहर स्थित चौपाटी और शिवाजी गार्डन के निकट स्थित चौपाटी, जो कि पॉश कॉलोनी आर के – आर सी. व्यास क्षेत्र में आती हैं, शहर के सबसे पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट मानी जाती हैं. यहां घूमने आने वाले कपल, दोस्त और परिवार बड़ी संख्या में नजर आते हैं. गार्डन में घूमने के बाद इन चौपाटियों पर आकर लोग चाट, आइसक्रीम, पिज्जा और शेक्स का स्वाद लेना पसंद करते हैं. हरियाली, खुला माहौल और स्वादिष्ट खाना इन चौपाटियों की खास पहचान बन चुका है.

भीलवाड़ा शहर के तिलक नगर में स्थित अहिंसा सर्किल चौपाटी इन दिनों काफी चर्चा में चौपाटियों में गिनी जाती है. यह क्षेत्र रिहायशी कॉलोनियों और बाजार से जुड़ा होने के कारण भीड़भाड़ वाला रहता है. यहां चाट, पावभाजी, कुल्फी, सैंडविच, मोमोज और कॉफी की कई वेरायटी मिल जाती हैं. परिवार के साथ घूमने आने वाले लोग भी इस चौपाटी को खास पसंद करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए यहां हर तरह का स्वाद उपलब्ध है, जिससे यह चौपाटी हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
First Published :
December 08, 2025, 19:58 IST
homerajasthan
फेमस स्ट्रीट फूड: दोस्तों संग घूमने की बेस्ट जगह, भीलवाड़ा की टॉप 5 चौपाटियां



