फैन ने तोड़ी सुरक्षा, विराट कोहली से मिलने की कोशिश, आईपीएल सुरक्षा पर सवाल

Last Updated:April 14, 2025, 09:01 IST
आईपीएल 2025 में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के मैच के बाद एक अंजान शख्स ने सुरक्षा तोड़कर विराट कोहली से मिलने की कोशिश की. शख्स को आता देख विराट कोहली बल्ला उठाकर भागे और उससे दूर जाकर खड़े हो गए.
सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली से मिलने पहुंचा फैन
हाइलाइट्स
फैन ने सुरक्षा तोड़कर कोहली से मिलने की कोशिश की.कोहली ने 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.घटना ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान पिछले कुछ मुकाबलों में कई बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है. रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद भी ऐसी ही एक चिंताजनक घटना घटी. एक फैन ने सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसकर विराट कोहली से मिलने की कोशिश की. 22 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी एक फैन मैदान पर पहुंच गया था.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के 100वें टी20 अर्धशतक और फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी के दम पर आरसीबी ने 17.3 बॉल पर 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. सॉल्ट ने 33 गेंद में 65 रन बनाए जबकि कोहली 45 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
A fan entered the ground to meet Virat but….!!! this happens pic.twitter.com/0dzPciBO2l
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 13, 2025