जयपुर में आईपीएल मैच: विराट कोहली को देखने के लिए फैंस में दीवानगी.

Last Updated:April 12, 2025, 16:31 IST
सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच से पहले स्टेडियम के अंदर और बाहर दर्शकों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, स्टेडियम के सभी एंट्री गेटों पर ब्लैक बेरियम लगाए गए हैं और मैच देखने आने वाले सभी लोगों की जांच होगी…और पढ़ेंX
जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर दशकों की एंट्री के लिए लगे ब्लैक बेरियम।
हाइलाइट्स
जयपुर में आईपीएल मैच की तैयारियां पूरी.विराट कोहली को देखने के लिए स्टूडेंट्स उत्साहित.सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
जयपुर. जयपुर में आईपीएल के पहले मैच को लेकर लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर तक दर्शकों के लिए व्यवस्था की जा रही है. जयपुर को 13 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम भी जयपुर पहुंच चुकी है. राजस्थान खेल परिषद की ओर से पहले मैच को लेकर तैयारियां कर ली गई है. हर साल जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों में टिकटों को लेकर भी विवाद होता है, लेकिन इस बार कोई विवाद सामने नहीं आया है बल्कि इस बार समय से पहले ही स्टेडियम की सभी टिकटें बिक चुकी हैं.
आपको बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर मैच की रौनक शुरू हो गई है. किक्रेट फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने लिए स्टेडियम के बाहर टी शर्ट, कैप और अन्य मनोरंजन के सामान भी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. जयपुर में हर साल लोग अपनी-अपनी टीम की टी शर्ट जमकर खरीदते हैं. हाल ये कहता है कि आखिरी मौके पर 200 की टी-शर्ट लोग 1000 रुपए तक खरीद लेते हैं. हर साल की तरह स्टेडियम के बाहर फुटपाथ पर दुकानें लग गई हैं. जहां लोग खूब खरीद रहे हैं.
मैच से ज्यादा विराट कोहली की दीवानगीजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले मैच की दीवानगी इस कदर है कि लोगों ने घंटों लाइन लगाकर सभी टिकट 3-4 दिन में खरीद ली है. लोकल 18 ने स्टेडियम के बाहर स्टूडेंट्स से बात की तो वह बताते हैं कि विराट कोहली को देखने के लिए वह सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. मैच कोई भी टीम जीते लेकिन भारी संख्या में स्टूडेंट्स विराट कोहली को देखना चाहते हैं.
आपको बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक साथ 25 हजार लोग मैच देख सकते हैं लेकिन इस बार खेल परिषद ने स्टेडियम के अंदर मौजूद इमारतों की छत से भी मैच देखने की व्यवस्था की है. यह पहली बार प्रयास किया जा रहा है साथ ही इस बार स्टेडियम में 500 सीटें भी बढ़ाई गई हैं ताकि अधिक से अधिक दर्शकों को मैच देखने का मौका मिले.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 16:31 IST
homecricket
RR VS RCB Match: जयपुर में कल होगी IPL 2025 की पहली भिड़ंत