Sports

फैन्‍स तो छोड़िए… दिल्‍ली पुलिस ने भी पाकिस्‍तान को रेला! कहा- पड़ोसी देश से अजीब आवाजें… TV फूटे क्‍या?

Last Updated:February 24, 2025, 07:19 IST

Pakistan News Today: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया. विराट कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. जीत के बाद दिल्‍ली पुलिस ने पाकिस्‍तान को ट्रोल किया. भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. वहीं,…और पढ़ेंPAK से कुछ अजीब आवाज़ें सुनीं... दिल्‍ली पुलिस ने भी हार पर PAK को रेला

विराट कोहली भारत की जीत के हीरो बने. (AP)

हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया.विराट कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली.दिल्ली पुलिस ने पाकिस्‍तान को ट्रोल किया.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान की टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम को छह विकेट से मात दी. पाकिस्‍तान और भारत जब भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होते हैं, तो फैन्‍स के बीच इस मुकाबले को देखने के लिए अलग ही दीवानगी होती है. इस बार भी स्थिति कुछ-कुछ वैसी ही थी. मोहम्‍मद रिजवान की सेना मैदान में हारी तो पाकिस्‍तान में जमकर मातम मना. ऐसे में दिल्‍ली पुलिस की तरफ से भी पड़ोसी देश को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा गया. दिल्‍ली पुलिस के आधिकारिक एक्‍स हैंडल से पाकिस्‍तान पर चुटकी ली गई.

पाकिस्‍तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन पर ही ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान विराट कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. जिसके दम पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 45 बॉल बाकी रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्‍ली पुलिस की तरफ से मैच के बाद एक्‍स पार पोस्‍ट में लिखा गया कि अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़ें सुनीं. उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाज़ें थीं. पुलिस महकमे के इस पोस्‍ट को 35 हजार लोग सुबह तक लाइक कर चुके हैं.

Just heard some weird noises from the neighbouring Country.

Hope those were just TVs Breaking. #INDvsPAK #ViratKohli #TeamIndia #BleedBlue #51stODI #CongratulationsTeamIndia

— Delhi Police (@DelhiPolice) February 23, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj