Entertainment
शाहरुख के फेमस डायलॉग पर अदा शर्मा की मस्ती, VIDEO देख लोटपोट हुए फैंस

February 07, 2025, 20:53 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने क्लासिक फिल्म कुछ कुछ होता है से शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग प्यार दोस्ती है को मजाकिया अंदाज में दोहराया था. वीडियो में अदा अपने फॉलोअर्स को एक गिलहरी और एक तोते से मिलवाती हैं, जो सिर्फ दोस्ती से कहीं बढ़कर लगते हैं. एक्ट्रेस ने अनोखे अंदाज में शाहरुख के फेमस डायलॉग को मजेदार तरीके से कहा.