Fans stood in ‘Dhoop’ to watch ‘Tara’, cinema hall echoed with dialogu | ‘तारा’ देखने ‘धूप’ में खड़े रहे फैंस, डायलॉग्स से गूंजा सिनेमाहॉल
जयपुरPublished: Jun 10, 2023 12:49:18 am
जयपुर। शुक्रवार को ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’, ‘एक मुहर नहीं लगेगी, तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा’ जैसे दमदार डायलॉग्स से राजमंदिर सिनेमा हॉल गूंज उठा। मौका था २२ साल पहले रिलीज हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के रीमास्टर्ड वर्जन के दोबारा रिलीज होने का। सनी देओल फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर पर जयपुर पहुंचे थे। चिलचिलाती धूप में फैंस अपने पसंदीदा ‘तारा’ को देखने के लिए घंटों इंतजार में खड़े रहे।
‘तारा’ देखने ‘धूप’ में खड़े रहे फैंस, डायलॉग्स से गूंजा सिनेमाहॉल
‘गदर 2’ देखने की अपील
लंबे इंतजार के बाद चार्टर्ड प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट और फिर राजमंदिर सिनेमाहॉल पहुंचे सनी ने फैंस से 11 अगस्त को रिलीज हो रही ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ को देखने और उसे भी ‘गदर’ जितना प्यार देने की अपील की। ‘गदर’ के प्रीमियर के लिए अंदर पहुंचने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग ‘गदर 2′ जरूर देखेंगे। आप लोग मेरी इस फिल्म को देखेंगे न? मुझे यकीन है कि आपको यह फिल्म भी जरूर पसंद आएगी।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भी उन्होंने अपने स्टंट खुद किए हैं। इसके बाद फैंस ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। निर्माताओं ने इस बार नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए तकनीकी बदलाव भी किए हैं। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 9 जून को पूरे देश में दोबारा रिलीज हुई है।