Pawandeep Rajan Health Update: हॉस्पिटल से पवनदीप राजन की आई ऐसी तस्वीर, देखकर खिल उठेंगे फैंस के चेहरे

Last Updated:May 12, 2025, 18:02 IST
Pawandeep Rajan Health Update: ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन का 5 मई को एक्सीडेंट हो गया था. वैसे अब उनकी हालत में तेजी सुधार हो रहा है. इस बीच पवनदीप राजन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर फैंस के…और पढ़ें
एक्सीडेंट के बाद पवनदीप की हालत में तेजी से हो रहा सुधार.
हाइलाइट्स
पवनदीप राजन का एक्सीडेंट 5 मई को हुआ था.पवनदीप की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.वायरल हुई पवनदीप राजन की लेटेस्ट तस्वीर.
नई दिल्ली. रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. उनका उत्तर प्रदेश में अमरोहा के पास एक्सीडेंट हुआ था. पवनदीप राजन के साथ यह घटना 5 मई को सुबह 3.30 बजे हुई थी. खैर, अब उनकी हालत में बहुत सुधार है. अब अस्पताल से पवनदीप राजन की एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देखकर फैंस के चेहरे खिल उठेंगे.
पवनदीप राजन के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिंगर अपने दस्त के साथ चेस खेलते हुए दिखे रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘रिकवरी मोड ऑन. आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.’ पवनदीप की इस फोटो से साफ है कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज हो पाएंगे.
(फोटो साभार: Instagram@pawandeeprajan)
6 घंटे तक चली थी पवनदीप की सर्जरीहाल ही में पवनदीप की टीम ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी. बयान में बताया गया कि पवनदीप की 6 घंटे की सर्जरी हुई है और बाकी फ्रैक्चर और चोटों के इलाज के लिए तीन या चार दिनों में फिर से ऑपरेशन करना पड़ेगा. सिंगर की टीम ने कहा, ‘काफी जांच के बाद उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया गया.’ बताया जा रहा है कि पवनदीप राजन आईसीयू से बाहर आ गए हैं.