फराह-फरहान ने एक साथ सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, जोया अख्तर ने किया खास पोस्ट, बताया दोनों के नाम का मतलब

Last Updated:January 09, 2026, 10:25 IST
फराह खान और फरहान अख्तर ने जन्मदिन पर जोया अख्तर की भावनात्मक पोस्ट से सुर्खियां बटोरीं. दोनों ने भारतीय सिनेमा में कोरियोग्राफी, निर्देशन और अभिनय से खास पहचान बनाई.
जोया ने फराह-फरहान की बचपन की तस्वीर के साथ खास पोस्ट किया है. फोटो साभार-@ zoieakhtar/ Instagram
नई दिल्ली. कोरियोग्राफर और फिल्मकार फराह खान शुक्रवार को 61वां जन्मदिन मना रही हैं, वहीं अभिनेता, निर्देशक और गायक फरहान अख्तर भी 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने दोनों के लिए एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
जोया अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर और एक वीडियो साझा किया. तस्वीर फराह खान और फरहान अख्तर के बचपन की है, जिसमें दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में फराह और फरहान एक साथ केक काटते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में जोया अख्तर ने लिखा, ‘फराह का मतलब खुशी और फरहान का मतलब भी खुश रहना है, इन दोनों से बेहतर नाम किसी के नहीं हो सकते. जन्मदिन मुबारक हो फराह और फरहान.’
View this post on Instagram



