Entertainment

Farah Khan Ali Accused Of Slut-Shaming Urfi Javed | Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था ‘जलील’, अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali

वैसे उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों में रहती हैं. जहां कुछ लोग उनके पक्ष में बात करते हुए हैं तो कुछ उनको खूब खरी-खोटी सुनाते हैं. ऐसा ही कुछ सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह अली खान (Farah Khan Ali) ने भी किया था. कुछ महीने पहले सुजैन की बड़ी बहन और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान ने उर्फी के कपड़ों को लेकर उन्हें काफी ‘जलील’ किया था. फराह ने उर्फी पर भद्दा कमेंट करते हुए कहा था कि ‘एक ही समय पर पैर और ***** को नहीं दिखाना चाहिए’, जिसके बाद उर्फी ने भी फराह को करारा जवाब दिया था.

यह भी पढ़ें

‘Rajesh Khanna दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे’, जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा

sussanne_khan.jpg
जिसके बाद फराह खान ने कहा था कि ‘वे बस उर्फी को लेकर थोड़ा प्रोटेक्टिव हो रही हैं’. इसके बाद उर्फी ने एक बार फिर फराह खान को करारा जवाब दिया है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, हाल में सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्रालेट, जैकेट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. साथ ही फोटो में सुजैन अपनी बॉडी फ्लांट करती नजर आ रही हैं, जिसपर फराह के कमेंट्स भी नजर आ रहे हैं, जिनमें वो ट्रोलर्स को रिप्लाई करती नजर आ रही हैं, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी ने फराह को करारा जवाब दिया.

farah_khan_ali.jpg
सुजैन की इस फोटो पर ट्रोलर्स उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसका जवाब फराह दे रही हैं. बहन को ट्रोल होते देख फराह ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘मैंने उसे एक्सपोज करने से मना नहीं किया था. मैंने उससे बेहतर स्टाइलिंग चुनने को कहा था. अगर आपको इन दो बातों में फर्क नजर नहीं आता है तो कोई बात नहीं. हर किसी की सोच एक जैसी हो ऐसा ज़रूरी नहीं है. आपका दिन शुभ हो’. वहीं अब उर्फी ने भी फराह को एक बार फिर करारा जवाब देते हुए लिखा स्क्रीनशॉट पर कैप्शन में लिखा ‘आपका इरादा मेरा बचाव करने का नहीं था’.
urfi_javed.jpg
उन्होंने आगे लिखा कि ‘आप एक जाना-माना चेहरा हो और आपने मेरे लिए ऐसा कमेंट किया कि वे हेडलाइन बन गया. मैं आपका कमेंट पढ़कर डिप्रेस्ड हो गई थी. मैं बहुत रोई थी. आपने मुझे सामाजिक तौर पर स्लट शेम किया था, लेकिन मैं खुद के लिए खड़ी रही, लेकिन जब आपको लोग लताड़ रहे हैं तो आपने अपने नेरेटिव ही बदल दिया और कहा कि आप मुझे प्रोटेक्ट कर रही हैं, लेकिन आपने कभी भी मुझसे माफी नहीं मांगी. कम से कम मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं अपने शब्दों पर खड़ी रही हूं. उम्मीद करती हूं कि एक छोटी लड़की की ओर से ये आपके आगे के लिए एक अच्छा सबक होगा’.

यह भी पढ़ें

Salman Khan ने आज तक क्यों नहीं की शादी? Sushmita Sen ने खोला राज बोलीं – ‘इसलिए नहीं कर रहे शादी…’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj