फराह खान-कुनिका सदानंद ने रिश्तों पर दी खास सलाह, जानें अनुभव

Last Updated:December 16, 2025, 05:13 IST
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में अभिनेत्री कुनिका सदानंद के साथ हुई बातचीत में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार किस्सा शेयर किया. इस दौरान फराह ने न सिर्फ पुराने अनुभवों को याद किया, बल्कि हंसते-हंसते कुनिका को नया बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह भी दे डाली, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
बिग बॉस से फिर जीता दिल
नई दिल्ली. बॉलीवुड में अक्सर फिल्मी सितारे अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी साझा करते रहते हैं. इस कड़ी में फिल्ममेकर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने आईएएनएस संग बातचीत की है. हाल ही में फराह कुनिका सदानंद के घर पहुंची. इसी दौरान उन्होंने हंसते हुए कुनिका को सलाह दी कि अब शायद उन्हें नया बॉयफ्रेंड ढूंढ लेना चाहिए.
इस मजाक की शुरुआत तब हुई, जब कुनिका सदानंद ने ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया. उन्होंने बताया कि शो के दौरान फराह खान ने उनके बिहेव पर टिप्पणी करते हुए उन्हें कंट्रोल फ्रीक कहा था. उस समय यह बात उनको बहुत बुरी लगी थी और वह अंदर से टूट गई थीं. कुनिका ने माना कि फराह की उस टिप्पणी के बाद वह रो पड़ी थीं और उन्हें काफी दुख हुआ था.
कुनिका को चुभ गई थी फराह की बात
कुनिका ने आईएएनएस संग अपनी बात रखते हुए बताया, ‘उस घटना के बाद मैंने अपने व्यवहार और रिश्तों पर गंभीरता से सोचना शुरू किया. मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में लोगों को इतना ज्यादा प्यार और ध्यान देती रही हूं कि कई बार सामने वाले को घुटन महसूस होने लगती थी. मैं रिश्तों में हर चीज को संभालने और कंट्रोल करने की कोशिश करती थी, चाहे वह दोस्ती हो, प्यार हो या परिवार का रिश्ता. जब मैंने यह आदत धीरे-धीरे कम की, तो मुझे खुद के अंदर से बहुत अच्छा बदलाव महसूस हुआ.
रिश्तों को लेकर दी सीख
कुनिका ने फराह से बातचीत के दौरान कहा, ‘अब मुझे लगता है कि आपकी बात पूरी तरह गलत नहीं थी. मैंने अपने पुराने रिश्तों को याद किया, चाहे वह बॉयफ्रेंड्स हों या दूसरे करीबी लोग, और समझा कि कई बार ज्यादा केयर और ज्यादा प्यार भी रिश्तों को भारी बना देता है. कुनिका की यह बात सुनकर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो नया बॉयफ्रेंड बनाने का सही समय आ गया है.
फराह खान ने बताया कि वह खुद भी पहले काफी कंट्रोलिंग हुआ करती थीं, खासकर घर के मामलों में. उन्होंने कहा, “फिल्मों के सेट पर काम करते हुए हर चीज पर नजर रखना और हर किसी को निर्देश देना उनकी आदत बन चुकी थी. यही आदत धीरे-धीरे उनकी निजी जिंदगी में भी आ गई थी. लेकिन, समय के साथ मैंने महसूस किया कि हर चीज को कंट्रोल करना जरूरी नहीं होता.”
फराह ने कहा, “अब मैं जानबूझकर घर पर चीजों को छोड़ना सीख रही हूं. मैं अपने परिवार को अपने फैसले खुद लेने देती हूं और उन्हें अपनी गलतियों से सीखने का मौका देती हूं. जब लोग बड़े हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हर कदम पर रोकने या टोकने की जरूरत नहीं होती. आजादी देने से रिश्ते बेहतर होते हैं और घर का माहौल भी शांत रहता है. अब मैं बेवजह का तनाव नहीं लेती. मैंने चीजों को लेट गो करना सीख लिया है.”
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 05:13 IST
homeentertainment
‘आपकी बात गलत नहीं थी’, फराह ने कुनिका को नया बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह



