Rajasthan
Farewell to monsoon begins in the state from tomorrow | राज्य में कल से मानसून की विदाई शुरू
जयपुरPublished: Sep 24, 2023 01:52:43 pm
– आज सुबह से मेघ मेहरबान, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश
Weather update
जयपुर. प्रदेश में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है। 25 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। राज्य में शनिवार को भी कुछ जिलों में बारिश हुई। उदयपुुर में सर्वाधिक उदयपुर 3.08 इंच (77 मिलीमीटर) बारिश हुई। वहीं भीलवाड़ा में 14, अलवर में 12.3, जयपुर में 22 एमएम बारिश हुई। इधर, बारां क्षेत्र की पार्वती नदी में अचानक उफान आ गया। इससे टापू पर 3 किसान फंस गए। एसडीआरएफ ने इनका रेस्क्यू किया।
शहर में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू होने से मौसम सुहावना हो गया। छुट्टी का दिन होने से लोग घूमने निकले। शहर के जलमहल, नाहरगढ़ और आमेर में लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए। शहर के पयर्टक स्थलों पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ नजर आई।