फरहान अख्तर की मैरिड लाइफ पर पड़ा पिता जावेद- मां हनी ईरानी के तलाक का असर, पहली पत्नी से 16 साल बाद तोड़ा रिश्ता

नई दिल्ली. फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर छाई हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी की जिंदगी की झलक देखने को मिलती है. ‘एंग्री यंग मैन’ की रिलीज के बाद से जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी भी चर्चा में बनी हुई है. सलीम खान ने डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया कि वह जावेद अख्तर की शादी में शामिल नहीं होना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि वह जिसकी भी शादी के विटनेस बने हैं, उन सभी का तलाक हो गया. जावेद अख्तर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
साल 1978 में शादी के बंधन में बंधने और दो बच्चों -जोया अख्तर और फरहान अख्तर के पैरेंट्स बनने के बाद कपल ने साल 1985 में तलाक ले लिया. हाल ही में फेय डिसूजा संग बात करते हुए फरहान अख्तर ने बताया कि उनके पैरेंट्स के तलाक का उनपर और उनकी मैरिड लाइफ पर क्या असर पड़ा. फरहान अख्तर ने बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स के तलाक ने उनके और अधुना भबानी के तलाक को प्रभावित किया था.
तलाक से पहले आया बच्चों का ख्यालफरहान अख्तर कहते हैं, ‘वो मुश्किल था क्योंकि मैं खुद तलाकशुदा पैरेंट्स का बच्चा था. मुझे मालूम था कि तलाक बच्चों के लिए कितना मुश्किल होता है. मेरे अंदर से हमेशा एक आवाज आती थी कि मैं अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता हूं. फिर इस फैसले का एक ऐसा मोड़ आया जब मैंने और अधुना ने उनसे साफ-साफ अपने तलाक के बारे में बात की’.
एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को बताया कि वह उनके वजह से अलग नहीं हो रहे हैं. न वह इसकी वजह हैं और न ही उन्होंने ऐसा कुछ किया है जिसकी वजह से वो दोनों अलग हो रहे हैं. उनके इस फैसले से उनके बच्चों का कुछ लेना-देना नहीं था.
फरहान को बच्चों के लिए होता है अफसोसवह आगे कहते हैं, ‘वो दो बड़े लोगों की आपसी बात थी. एक दोस्त के तौर पर हमनें ये फैसला लिया था कि हम ये करना चाहते हैं और यही हम सबके लिए सबसे अच्छा होगा, लेकिन आज भी मेरे अंदर से एक आवाज आती है कि क्या मेरे बच्चों के साथ ऐसा होना चाहिए था. शायद ये एक ऐसी फीलिंग है जिसके साथ ही मुझे जीना होगा. मेरे साथ बचपन में ऐसा ही हुआ था इसी वजह से अब मुझे ऐसा महसूस होता है. ‘
Tags: Entertainment news., Farhan akhtar, Javed akhtar
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 09:48 IST